शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण व मारपीट करने का आरोप

शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने व विवाह करने का दवाब बनाया तो वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 08:31 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 08:31 PM (IST)
शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण व मारपीट करने का आरोप
शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण व मारपीट करने का आरोप

संवाद सहयोगी, बाजपुर : शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने व विवाह करने का दवाब डालने पर परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पीड़िता ने तहरीर दी है। पुलिस ने एक ही परिवार के पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस चौकी दोराहा क्षेत्र निवासी पीड़िता ने तहरीर में कहा है कि गांव में ही रहने वाले एक युवक (जो वर्तमान समय में 6-नंबर पुलिया डौभाल चौक आंर्डनेंस फैक्ट्री रायपुर देहरादून में कार्यरत है) पिछले चार वर्षो से शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाता रहा, लेकिन अब शादी नहीं कर रहा है। विरोध करने पर आरोपित द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई तथा उसकी आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दे रहा है। रिश्ते की बात चलाए जाने की जानकारी होने पर वह भी देहरादून पहुंच गई। आरोप है कि वहां पर भी उसे कमरे में बंद करके रखा गया और मोबाइल छीनकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गई। पीड़ित पक्ष द्वारा किसी तरह रायपुर थाने में पहुंचकर शिकायत की गई। तहरीर में मामले की जांच कर आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित प्रमोद कुमार कश्यप पुत्र ठीकाराम, ठीकाराम पुत्र अवतार, आशा देवी पत्नी ठीकाराम, भाई हरकेश पुत्र ठीकाराम, बहन प्रभा पुत्री ठीकाराम आदि के खिलाफ धारा 323, 376, 504, 506 आइपीसी के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। तफ्तीश महिला एसआइ रुचिका चौहान को सौंपी गई है।

chat bot
आपका साथी