ऑक्सीजन ब्लैक करते पकड़े गए आरोपित को भेजा जेल

किच्छा में आक्सीजन की कालाबाजारी करते पकड़े गए आरोपित को न्यायालय ने जेल भेज दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 07:43 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 07:43 PM (IST)
ऑक्सीजन ब्लैक करते पकड़े गए आरोपित को भेजा जेल
ऑक्सीजन ब्लैक करते पकड़े गए आरोपित को भेजा जेल

जागरण संवाददाता, किच्छा : आक्सीजन की कालाबाजारी करते पकड़े गए आरोपित को न्यायालय ने जेल भेज दिया। एसटीएफ व किच्छा पुलिस की संयुक्त प्रयास से आक्सीजन सिलिडर की कालाबाजारी का बड़े खेल का पर्दाफाश किया था।

मंगलवार दोपहर एसटीएफ प्रभारी महेंद्र पाल सिंह ने प्रभारी निरीक्षक किच्छा चंद्रमोहन सिंह के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए बरेली रोड स्थित एसएस गैसेस पर छापा मारकर 48 आक्सीजन सिलिडर बरामद किए थे। इनमें 33 सिलिडर भरे व 15 सिलिडर खाली थे। छह फ्लोमीटर भी बरामद किए थे। टीम ने मौके से जाफर अली पुत्र साबिर अली निवासी नई बस्ती नूरी मस्जिद के पास किच्छा को आक्सीजन की कालाबाजारी करते दबोच लिया था। आरोप है कि उसने पांच से आठ हजार रुपये में सिलिडर बेच रहा था। तीन से पांच हजार रुपये में सिलिडर रिफिल किया जा रहा था। इस दौरान मौके से न्यू शुभ हास्पिटल किशनपुर का पर्चा भी मिला था। आरोपित जाफर अली ने न्यू शुभ हास्पिटल को सिलिडर की आपूर्ति करने की बात स्वीकार की थी। पुलिस न्यू शुभ हास्पिटल की संलिप्तता की भी जांच कर रही है। पुलिस ने बुधवार को आरोपित को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। साथ ही बरामद आक्सीजन सिलिडर लोगों की जान बचाने के लिए आवश्यक होने पर उसे जनहित में नोडल अधिकारी आपदा प्रबंधन के सुपुर्द करने के आदेश भी पारित किया है। प्रभारी निरीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि बरामद सिलिडर न्यायालय के आदेश पर नोडल अधिकारी के सुपुर्द किए जा रहे है, जिससे उसका प्रयोग किसी की जान बचाने के लिए किया जा सके।

chat bot
आपका साथी