ट्रेन से कटकर युवक की मौत

लालकुआं-काशीपुर डेमू (डीजल मोटर यूनिट) स्पेशल ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 11:31 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 11:31 PM (IST)
ट्रेन से कटकर युवक की मौत
ट्रेन से कटकर युवक की मौत

संसू, गूलरभोज : लालकुआं-काशीपुर डेमू (डीजल मोटर यूनिट) स्पेशल ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत हो गई।

रविवार सुबह करीब नौ बजे डेमू स्पेशल ट्रेन 05351 (अप) गूलरभोज स्टेशन से बाजपुर के लिए रवाना हुई। स्टेशन से छूटने के कुछ देर बाद ही ट्रेन पूरी रफ्तार पकड़ चुकी थी। ट्रेन अभी बेरिया हाल्ट पहुंचती, उससे पहले रेलवे के माइल स्टोर नंबर 25/7-25/8 के पास ट्रैक पर किसी अज्ञात शख्स को देख लोको पायलट ने ब्रेक लगाया, लेकिन इससे पहले वह ट्रेन की रफ्तार को नियंत्रित करते युवक ट्रेन की चपेट में आ चुका था। हादसा इतना वीभत्स था कि शरीर दो हिस्सों में बंट गया और अंदरूनी अंग ट्रैक पर दूर तक बिखर गए। लोको पायलट ने ट्रेन रोक हादसे की जानकारी ड्यूटी पर तैनात स्टेशन अधीक्षक पीएस डूंगरियाल को दी। सूचना पर चौकी प्रभारी जगदीश चंद्र तिवारी पुलिस बल के घटनास्थल पहुंचे। मौके से एक साइकिल भी बरामद हुई। जिससे अनुमान व्यक्त किया गया कि युवक ट्रैक के किनारे साइकिल पर जा रहा था और अचानक ट्रेन की आवाज सुनकर हड़बड़ा कर ट्रैक पर गिर गया और हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रुद्रपुर भेज दिया।

इधर रुद्रपुर में बगवाड़ा चौकी प्रभारी मुकेश मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार शाम को बगवाड़ा में सड़क किनारे एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई थी। लोगों की सूचना पर बगवाड़ा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। साथ ही मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इस पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया था। साथ ही मृतक की शिनाख्त को किच्छा, गदरपुर, लालपुर, दिनेशपुर, पंतनगर और ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस से संपर्क किया। इस दौरान ट्रांजिट कैंप पुलिस ने मृतक की पहचान संजय नगर खेड़ा निवासी 47 वर्षीय प्रवीन के रूप में की। पहचान होने पर मृतक के स्वजन भी पहुंच गए। उन्होंने बताया कि मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ्य चल रहा था। शुक्रवार सुबह वह घर से निकल गया था। रात तक घर नहीं पहुंचा तो उसकी खोजबीन की गई लेकिन नहीं मिला।

chat bot
आपका साथी