90 फीसद ने नहीं प्रदर्शित किया वैट का स्टाक

रुद्रपुर में 90 फीसद व्यापारियों ने अब तक जीएसटी में नहीं प्रदर्शित किया वैट का स्टाक।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 06:09 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 06:10 PM (IST)
90 फीसद ने नहीं प्रदर्शित किया वैट का स्टाक
90 फीसद ने नहीं प्रदर्शित किया वैट का स्टाक

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर: जीएसटी लागू होने के बाद से अब तक पहले वर्ष के मामलों की सुनवाई हो रही है। जिसमें एक बड़ा रोचक पहलू यह सामने आ रहा है कि अभी तक करीब 90 फीसद व्यवसाइयों ने वैट का स्टाक जीएसटी में प्रदर्शित नहीं किया है। जबकि वैट से जीएसटी में इतनी देरी के बाद भी व्यवसाई टैक्स से नहीं बच सकेंगे।

एक जुलाई वर्ष, 2017 से देश में जीएसटी लागू कर दी गई। जिसमें व्यापारियों ने इनपुट टैक्स क्रेडिट की मजबूरी में ही स्टाक का प्रदर्शन जीएसटी में किया। जिसमें मुश्किल से 10 फीसदी मामले ही कवर हो पाए हैं। ऐसे में करीब 90 फीसदी व्यापारी अभी तक वैट के बचे हुए माल को जीएसटी में प्रदर्शित नहीं कर रहे हैं। वर्ष, 2017-18 के मामलों में विवाद की सुनवाई लगभग पूरी होने वाली है। वैट के समय बचे हुए स्टाक को जीएसटी में प्रदर्शित करने पर किसी भी प्रकार से छूट नहीं दी जा रही है। जीएसटी में अलग-अलग कमोडिटी के अनुसार टैक्स का प्रदर्शन किया जाना है। जिसमें वस्तु व सेवा के अनुसार पांच, 10, 18 आदि फीसद में जीएसटी दिखाने को कहा गया है।

राज्य कर अधिकारी प्रकाश त्रिवेदी ने बताया कि जिले में अभी तक 10 फीसद लोगों ने ही वैट से जीएसटी में परिवर्तन किया है। जबकि 90 फीसद अभी भी लापरवाह बने हुए हैं।

---

वैट का इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने के लिए जीएसटी में स्टाक का प्रदर्शन किया जाना था। हाईकोर्ट ने इस संबंध में आदेश भी दिया है कि बचे हुए लोग भी आइटीसी के लिए स्टाक का प्रदर्शन जीएसटी में कर सकते हैं। इसमें किसी तरह की समस्या नहीं होने पाएगी।

-बसंत कनौटिया, रुद्रपुर, अधिवक्ता, जीएसटी

chat bot
आपका साथी