जिले में मिले 896 कोरोना संक्रमित

रुद्रपुर में कोरोना से संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को 896 दर्ज की गईं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 11:38 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 11:38 PM (IST)
जिले में मिले 896 कोरोना संक्रमित
जिले में मिले 896 कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : कोरोना से संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को 896 दर्ज की गईं। सभी को होम आइसोलेट किया गया है। वहीं 22 संक्रमितों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह एक दिन में अब तक कि सबसे अधिक मौतों की संख्या है।

शुक्रवार की रिपोर्ट में मिले 896 लोगों की जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिसमें रुद्रपुर में 98, गदरपुर में 172, जसपुर में 154 सितारगंज में 70, काशीपुर में 258, बाजपुर में 32, खटीमा में 51, किच्छा में 61 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी को होम आइसोलेट किया गया है। कोविड के प्रभारी एसीएमओ डा. अविनाश खनन ने बताया की शुक्रवार को कोरोना से इलाज के दौरान कुल 22 मरीजों ने दम तोड़ दिया। इनमें 15 पुरुष और 7 महिलाएं शामिल हैं। जारी रिपोर्ट में रुद्रपुर में 12, खटीमा में एक, काशीपुर में नौ संक्रमितों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। प्रभारी ने बताया कि मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए गए है। जिसके बाद इन सभी का कोविड नियमों के तहत अंतिम संस्कार किया गया है। लोगों को संक्रमण की रोकथाम को लेकर जागरूक किया जा रहा है। शारीरिक दूरी और मास्क के प्रयोग को लेकर अपील की जा रही है। शुक्रवार को कुल 2446 लोगों के सैम्पल जांच के लिए लिए गए। साथ ही 37 लोगों को कोरोना से इलाज के बाद बेहतर पाए जाने पर डिस्चार्ज किया गया। जिसमें 3642 को होम आइसोलेट किया गया है। इसके साथ ही जिले में कुल 4093 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गयी। जिसमें 1468 को पहली और 2625 को दूसरी डोज दी गई।

chat bot
आपका साथी