एनसीसी दिवस पर 78 यूके बटालियन ने जनजागरूकता रैली निकाली

उदयराज हिन्दू इंटर कालेज में एनसीसी दिवस पर 78 यू के बटालियन हल्द्वानी की विद्यालय शाखा इकाई ने नशा उन्मूलन जनजागरूकता रैली निकाली। रैली का संचालन मेजर मुनीशकांत शर्मा ने किया। इससे पूर्व एनसीसी कैडेट्स ने आपदा प्रबंधन सुरक्षा वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने और मास्क की उपयोगिता संबंधी विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 07:56 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 07:56 PM (IST)
एनसीसी दिवस पर 78 यूके बटालियन ने जनजागरूकता रैली निकाली
एनसीसी दिवस पर 78 यूके बटालियन ने जनजागरूकता रैली निकाली

जासं, काशीपुर : उदयराज हिन्दू इंटर कालेज में एनसीसी दिवस पर 78 यू के बटालियन हल्द्वानी की विद्यालय शाखा इकाई ने नशा उन्मूलन जनजागरूकता रैली निकाली। रैली का संचालन मेजर मुनीशकांत शर्मा ने किया। इससे पूर्व एनसीसी कैडेट्स ने आपदा प्रबंधन, सुरक्षा, वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने और मास्क की उपयोगिता संबंधी विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता, कौशलेश कुमार गुप्ता, शुभम लोहनी, दीपक शर्मा, अमित गुप्ता आदि मौजूद रहे। जेसीज पब्लिक स्कूल में मनाया एनसीसी दिवस

जासं, रुद्रपुर : जेसीज पब्लिक स्कूल में एनसीसी दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाचार्य ने एनसीसी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 1948 में गठन के बाद से एनसीसी अनवरत कार्य कर रही है। उन्होंने एनसीसी से मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी दी। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता और रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यहां विद्यालय के महासचिव सरदार सुरजीत सिंह ग्रोवर, निश्चल पांडेय, अभय कुमार, गीतिका पांडेय, अनमीत कौर, आशुतोष विश्नोई, हर्षित गिरी, अभिषेक मेहरा, कैडेट रितिका सिंह राणा आदि मौजूद थे। एनसीसी डे धूमधाम से मनाया

संवाद सहयोगी, खटीमा: अटल उत्कृष्ट थारु राजकीय इंटर कालेज में एनसीसी डे धूमधाम से मनाया गया। 1 यूके एअर स्क्वाड्न एनसीसी पंतनगर एवं 78 यूके बटालियन हल्द्वानी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कैड्ेटस ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत कालेज परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सफाई की। साथ ही एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं से मतदाता पंजीकरण कराने की अपील की। एनसीसी डे पर प्रधानाचार्य रामेंद्र कुमार कटियार, एनसीसी अधिकारी नरेंद्र सिंह रौतेला और प्रमोद सिंह राणा ने कैडे्टस को इसके महत्व की जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी