रुद्रपुर, बाजपुर में 72 घटे का लॉकडाउन

काशीपुर के बाद अब जिला मुख्यालय व बाजपुर में भी लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 12:02 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:14 AM (IST)
रुद्रपुर, बाजपुर में 72 घटे का लॉकडाउन
रुद्रपुर, बाजपुर में 72 घटे का लॉकडाउन

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : काशीपुर के बाद अब जिला मुख्यालय व बाजपुर में भी लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ हो रहा है। रविवार को ही जिले में 90 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद जिला प्रशासन ने रुद्रपुर व बाजपुर में संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए तीन दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है।

नगर निगम क्षेत्र रुद्रपुर व नगर पालिका परिषद बाजपुर के सीमावर्ती गावों में कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या में गुणात्मक वृद्धि हुई है। इससे नए कंटेनमेंट जोन तेजी से बनाए जा रहे हैं। पॉजिटिव मिले लोगों की कॉन्टेक्ट व ट्रैवल हिस्ट्री से लग रहा है कि अन्य व्यक्तियों में भी बीमारी का संचरण होता जा रहा है। ऐसी स्थिति में नगर निगम रुद्रपुर व बाजपुर नगर पालिका के आस-पास के गावों में संक्रमण से इन्कार नहीं किया जा सकता है। जनहित में दंड प्रक्रिया की संहिता की धारा 144 व इंसीडेंट कमाडर के रूप में शक्तियों का उपयोग करते हुए संपूर्ण क्षेत्र में 13 जुलाई की रात 12 से 16 जुलाई की रात 12 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। रुद्रपुर की उपजिलाधिकारी मुक्ता मिश्रा व बाजपुर के एसडीएम एपी वाजपेयी ने लॉकडाउन की घोषणा की है। ----इनसेट---- इन गावों भी लॉकडाउन रुद्रपुर: नगर निगम रुद्रपुर से लगे हुए गाव फूलबाग, छतरपुर, मटकोटा, बिदुखेड़ा, भमरौला, लौहरी तथा नगर पालिका परिषद बाजपुर के ग्रामीण क्षेत्र नंदपुर, नरकाटोपा, केशोवाला, चकरपुर, खमरिया, लखनपुर, धनसारा, बहादुरगंज, हरलालपुर, महेशपुरा, मुंडिया कला एवं गाव बाजपुर आदि में भी लॉकडाउन प्रभावी रहेगा। ---इनसेट--- इन्हें मिलेगी छूट रुद्रपुर: राजकीय कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों व अधिकारियों को मिले हुए विभागीय परिचय पत्र पास के रूप में मान्य होंगे। विद्युत, पेयजल, सफाई, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण, आपूíत से संबंधित कर्मचारियों को आवागमन में छूट रहेगी। आवश्यक वस्तुओं की आपूíत सुनिश्चित करने के लिए नगर निकाय से व ग्रामीण क्षेत्र में खंड विकास अधिकारी के जरिये दूध, फल व सब्जी इत्यादि की होम डिलीवरी की जाएगी। ---इनसेट--- औद्योगिक इकाइया रुद्रपुर: लॉकडाउन अवधि में औद्योगिक इकाइया परिसर में ही कर्मचारियों के रुकने की व्यवस्था करेंगी। इकाइयों से निर्धारित वाहनों से शारीरिक दूरी के सिद्धात का अनुपालन करते हुए कर्मचारियों को लाने और ले जाने की अनुमति होगी। कर्मचारियों का विवरण व वाहनों के रूट की जानकारी कोतवाली निरीक्षक को देनी आवश्यक है। इकाइयों का प्रबंध तंत्र परिसर में सैनेटाइजेशन कराएगा। ---इनसेट--- सुबह 10 से शाम पाच तक खुलेंगे कार्यालय रुद्रपुर: राजकीय कार्यालय सुबह 10 से शाम पांच बजे तक खुले रहेंगे, लेकिन कार्यालयों में जन सामान्य का प्रवेश वíजत रहेगा। लॉकडाउन अवधि में बैंक खुलने का समय सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। घरेलू गैस एजेंसी एवं पेट्रोल पंप सुबह सात से शाम सात बजे तक खुले रहेंगे। सभी सरकारी चिकित्सालय व मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊधम सिंह नगर के कार्यालय में पंजीकृत चिकित्सालय व मेडिकल स्टोर खोले जा सकेंगे। लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी होगी। घर-घर थर्मल स्कैनिंग कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी