जिले में 654 कोरोना संक्रमित, दो की मौत

ऊधमसिंह नगर में कोरोना स्थिति बेहद चिताजनक हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 07:49 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 07:49 PM (IST)
जिले में 654 कोरोना संक्रमित, दो की मौत
जिले में 654 कोरोना संक्रमित, दो की मौत

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : ऊधमसिंह नगर में कोरोना स्थिति बेहद चिताजनक हो रही है। दो दिनों से लगातार पांच सौ से अधिक संक्रमितों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। मंगलवार को 587 लोग संक्रमित थे, वहीं बुधवार को 654 संक्रमित पाए गए और दो लोगों की कोरोना से मौत भी हो गई।

कोरोना की दूसरी लहर में रोजाना काफी संख्या में कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। पहली व दूसरी लहर में सबसे ज्यादा बुधवार को कोरोना संक्रमित पाए गए। जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को आक्सीजन व अतिरिक्त बेड बढाने के निर्देश दिए हैं। अब तक जिले में कल तक 871 सक्रिय केस थे, जबकि बुधवार को 654 मामले सामने आने के बाद 1535 एक्टिव केस हो गए हैं। बुधवार को काशीपुर में सर्वाधिक 282 पाजिटिव केस मिले हैं। इसके अलावा खटीमा में 131, सितारगंज में 77, किच्छा में 32, रुद्रपुर में 65, गदरपुर में 11, बाजपुर में 39, जसपुर में 17 लोगों की कोविड रिपोर्ट पाजिटिव आई है। वहीं 4576 लोगों को वैक्सीनेट किया गया। कुल 3163 को प्रथम एवं 1413 लोगों को द्वितीय खुराक दी गई। वहीं 2120 सैंपल आरटीपीसीआर के लिए भेजे गए। इसमें 111 बार्डर से एवं 298 फ्लू क्लीनिक के सैंपल शामिल है। वहीं मंगलवार देर रात गदरपुर निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति एवं बुधवार की सुबह काशीपुर के 65 वर्षीय वृद्ध की कोविड से मौत हो गई।

......

महिला चिकित्सा अधिकारी कोरोना संक्रमित

जासं, सितारगंज : सीएचसी सेंटर की महिला चिकित्सा अधिकारी कोरोना संक्रमित हो गई। उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है। सीएमएस डा. राजेश आर्य ने बताया कि हल्की बुखार की शिकायत होने पर जब महिला चिकित्सा अधिकारी की जांच की गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आया। आर्या ने चिकित्सा अधिकारी के संपर्क में आए लोगों को भी जांच कराने को कहा। शक्ति फार्म के चेयरमैन की भी रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पाई गई है। सीएमएस डा. राजेश आर्य ने बताया कि चेयरमैन के स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें कोविड केयर सेंटर रुद्रपुर भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी