बारिश में बह गए 47.10 करोड़

रुद्रपुर में बारिश ने तराई में ऐसी तबाही मचाई कि यूएस नगर में 4710 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 04:38 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 04:38 PM (IST)
बारिश में बह गए 47.10 करोड़
बारिश में बह गए 47.10 करोड़

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : बारिश ने तराई में ऐसी तबाही मचाई कि यूएस नगर में 4710 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसमें सड़कें, पुलिया, जल संस्थान की पाइपलाइन, बिजली, भवन व स्कूल, अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। साथ ही फसलों को भी नुकसान हुआ है। जिले में 75 सड़कें क्षतिग्रस्त होने से आवागमन ठप हो गया है। हालांकि पांच सड़कें बुधवार देर शाम तक खुल गई। जिले में तीन लोगों की डूबकर मौत हो गई। घरों को हुए आंशिक नुकसान का आंकलन पटवारी करने में जुटे हैं।

पिछले दो दिन हुई मूसलधार बारिश से जिला जलमग्न हो गया था। रुद्रपुर में कल्याणी व्यू नदी के किनारे बसी जगतपुरा, रवींद्र नगर, भदईपुरा, संजय नगर, खेड़ा, रम्पुरा डूब गया था। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कंट्रोल रुम के मुताबिक 2110 लाख रुपये की सड़कें, ब्रिज व पुलिया, 30 लाख रुपये का जल संस्थान की पाइपलाइनें, 305 लाख रुपये की बिजली के पोल, तार, 715 लाख रुपये के सार्वजनिक व स्कूल भवन, अस्पताल व सामुदायिक भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं। 1550 लाख रुपये फसल व अन्य आधारभूत आदि नुकसान हुए हैं। काशीपुर में 10, रुद्रपुर में 25 व खटीमा में 40 सड़कें क्षतिग्रस्त होने से रास्ते बंद हो गए थे। इनमें पांच दिनेशपुर, गदरपुर, मटकोटा कालीनगर की पुलिया, बलराम व तेजाफौजा की पुलिया, जाफरपुर दिनेशपुर तक 150 मीटर सड़क, किच्छा दरऊ से बालाजी स्वीट्स तक दो सौ मीटर सड़क और सरदार नगर बलाखेड़ा से जगलात चौकी तक की 125 मीटर सड़क बह गई थी, जो बुधवार देर शाम तक खुल गई। इसके अलावा रवींद्र नगर की एक पुलिया पूरी तरह व एक पुलिया आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है। आपदा से प्रभावित 5874 लोगों को राहत केंद्रों में रखा गया है। पुलिया क्षतिग्रस्त होने व सड़कें बंद होने से लोगों को आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रह है। इसके अलावा बाजपुर के हुलसनगंज निवासी 45 वर्षीय रामदत्त भट्ट पुत्र पदमादत्त की गडकरी नदी में और खटीमा निवासी 32 वर्षीय कुंदन राम पुत्र रमेश की मंगलवार रात किच्छा में हसनी नदी में डूबने से मौत हो गई। कुंदन किच्छा में नमक फैक्ट्री में काम करता था। आपदा में गदरपुर में भी एक व्यक्ति की मौत की सूचना कंट्रोल रूम को मिली है। बताया जा रहा है कि जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग, जिला व ग्रामीण स्तर के करीब 15 सौ सड़कें आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

chat bot
आपका साथी