बाजपुर में 58 गांवों के 4680 पात्रों को स्वामित्व योजना के तहत मिलेंगे अभिलेख

बाजपुर क्षेत्र के 58 गांवों के 4680 पात्रों को स्वामित्व योजना के तहत अभिलेखों का वितरण किया जाना है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 05:25 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 05:25 PM (IST)
बाजपुर में 58 गांवों के 4680 पात्रों को स्वामित्व योजना के तहत मिलेंगे अभिलेख
बाजपुर में 58 गांवों के 4680 पात्रों को स्वामित्व योजना के तहत मिलेंगे अभिलेख

संवाद सहयोगी, बाजपुर : क्षेत्र के 58 गांवों के 4680 पात्रों को स्वामित्व योजना के तहत अभिलेखों का वितरण किया जाना है। इसको लेकर तहसीलदार प्रेम सिंह चौहान ने बैठक लेकर कार्य की समीक्षा की तथा राजस्व निरीक्षकों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। शेष कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

शनिवार को तहसील कार्यालय में तहसीलदार प्रेम सिंह चौहान की अगुवाई में राजस्व निरीक्षकों की बैठक बुलाई गई जिसमें तहसीलदार ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी स्वामित्व योजना के तहत पात्रों को लाभ पहुंचाने के लिए राजस्व कर्मियों द्वारा अब तक किए गए कार्य की समीक्षा की। साथ ही उन्हें शेष बचे कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान राजस्व कर्मियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां भी सौंपी गईं। तहसीलदार प्रेम सिंह ने बताया कि 24 अप्रैल को पंचायतीराज दिवस मनाया जाना प्रस्तावित और इस दिन देशभर में केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण जनहित की स्वामित्व योजना के तहत पात्रों को अभिलेखों का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बाजपुर विकासखंड क्षेत्र में 93 में से 35 गांवों के पात्र परिवारों को अभिलेख उपलब्ध करवाए जा चुके हैं, जबकि 58 गांव के 4680 लोगों को इस योजना के तहत 24 व 25 अप्रैल को अभिलेखों का वितरण किया जाना है। इसी को लेकर उन्होंने समीक्षा बैठक ली है, ताकि अपूर्ण कार्य को समय से पूर्ण करवाया जा सके। इस मौके पर कानूनगो धन सिंह, रजिस्ट्रार कानूनगो चंद्रपाल सिंह, राजस्व निरीक्षक नरेंद्र कुमार, मो. इस्त्राइल, विपिन चौहान, आशीष चौहान, विक्रम सिंह, प्रकाश रावत, फरहान तबस्सुम आदि राजस्व निरीक्षक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी