जिले में मिले 425 कोरोना संक्रमित

रुद्रपुर में कोरोना से संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को 425 दर्ज की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 09:09 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 09:09 PM (IST)
जिले में मिले 425 कोरोना संक्रमित
जिले में मिले 425 कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : कोरोना से संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को 425 दर्ज की गई। सभी को होम आइसोलेट किया गया है। वहीं 21 संक्रमितों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

शुक्रवार को 425 लोगों की जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसमें रुद्रपुर में 53, गदरपुर में 43, जसपुर में 39, सितारगंज में 35, काशीपुर में 75, बाजपुर में 38, खटीमा में 110, किच्छा में 32 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी को होम आइसोलेट किया गया है। कोविड के प्रभारी एसीएमओ डा. अविनाश खन्ना ने बताया की शुक्रवार को कोरोना से इलाज के दौरान कुल 21 मरीजों ने दम तोड़ दिया। जारी रिपोर्ट में रुद्रपुर में 12, खटीमा में चार व काशीपुर में चार संक्रमितों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। प्रभारी ने बताया कि मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए गए है। जिसके बाद इन सभी का कोविड नियमों के तहत अंतिम संस्कार किया गया है। शुक्रवार को कुल 1898 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए गए। साथ ही 92 लोगों को कोरोना से इलाज के बाद बेहतर पाए जाने पर डिस्चार्ज किया गया, जिसमें 5020 को होम आइसोलेट किया गया है।

.........

चौथे चरण में 719 व तीसरे चरण में 1074 को लगी डोज

संक्रमण की रोकथाम को 18 साल के ऊपर लोगों को सात वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन की डोज दी गयी। जिसमें की किच्छा के जनता इंटर कलह में 95, सरस्वती विद्या मंदिर रुद्रपुर में 92, गदरपुर जीआईसी सेंटर पर 88, सितारगंज ग‌र्ल्स इंटर कालेज में 169, जसपुर राजकीय इंटर कालेज में 90, बाजपुर हरिपुरा सेंटर पर 87 और काशीपुर में 98 लोगों ने वैक्सीन की डोज ली। वहीं तीसरे चरण के लिए वैक्सीनेशन में 1074 को वैक्सीन की डोज दी गई। जिले में 683 को पहली और 451 को दूसरी डोज दी गई।

.....

68 नमूने लिए

संसू, शांतिपुरी: जवाहर नगर में 68 ग्रामीणों की सैंपलिग की गई। इनमें छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष दीपा कांडपाल ने ग्रामीणों से सैंपलिग कर गांव को कोरोना मुक्त बनाने के लिए अनुरोध किया। शांतिपुरी क्षेत्र की पटवारी तनुजा बोरा एवं स्वास्थ्य विभाग किच्छा से डा. श्रीवास्तव, दीवान सिंह कोरंगा, रेखा राठौड़, माधुरी नेगी निर्दोष चौधरी तथा लता मनराल एडीओ हरीश पंत पंचायत सचिव पूनम पनेरू आदि कई स्वास्थ्य, ग्राम पंचायत विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। जवाहर नगर के अलावा नगला नाला, बिदुखत्ता, शांतिपुरी के ग्रामीणों की भी सैंपलिग की गई। उप जिला अधिकारी नरेश दुर्गापाल ने बताया कि प्रत्येक गांव में सैंपलिग कराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी