गोबरा अग्निकांड में 34 परिवारों को हुआ 12.22 लाख रुपये का नुकसान

बाजपुर में ग्राम पंचायत गोबरा क्षेत्र में सोमवार को भीषण अग्निकांड में 34 परिवारों के अरमान जल गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 05:29 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 05:29 PM (IST)
गोबरा अग्निकांड में 34 परिवारों को हुआ 12.22 लाख रुपये का नुकसान
गोबरा अग्निकांड में 34 परिवारों को हुआ 12.22 लाख रुपये का नुकसान

संवाद सहयोगी, बाजपुर : ग्राम पंचायत गोबरा क्षेत्र में सोमवार को भीषण अग्निकांड में 34 परिवारों की झोपड़ियां आग की भेंट चढ़ गई। राजस्व विभाग ने 12.22 लाख रुपये के नुकसान का आकलन किया है। वहीं पीड़ितों को 1.29 लाख रुपये की आíथक सहायता भी उपलब्ध करवाई गई है।

इस हादसे ने श्रमिकों के अरमानों को भी भष्म कर दिया है। प्रशासनिक आंकड़ों के मुताबिक इस अग्निकांड में जयलाल पुत्र डोरी लाल को 37500 रुपये, सुरेश पुत्र जसवंत को 36500, जसवंत पुत्र नंदू सिंह 35800, चंद्रप्रकाश पुत्र अमर सिंह 35600, दयाराम पुत्र रामपाल 38500, नरेशपाल पुत्र कल्लू सिंह 35300, हीरा लाल पुत्र राजपाल 36200, जयपाल पुत्र रामप्रसाद 37500, लीलाधर पुत्र रामप्रसाद 36300, आकाश कुमार पुत्र रामप्रसाद 35300, ओमपाल पुत्र राजपाल 34800, रक्षपाल पुत्र राजपाल 36300, इंद्रपाल पुत्र नारायण 36200, प्रेम सिंह पुत्र लेखराज 32300, राखी पत्नी बीरपाल 38500, श्रीराम पुत्र ऋषिपाल 37000, मित्रपाल पुत्र रामचंद्र 37800, रामवीर पुत्र रामचंद्र 36000, रामरहीये पुत्र अमर सिंह 35400, श्रीपाल पुत्र ननकूलाल 34500, राममूíत पुत्र रामप्रसाद 38000, डालचंद पुत्र बालकिशन 35400, गब्बर पुत्र भजन लाल 37000, राजवीर पुत्र किशन लाल 37500, कुमरपाल पुत्र ख्याली 36500, रमप्रसाद पुत्र नौबत 36400, राजकुमार पुत्र भगवत 35200, सुरेश पुत्र चेतराम 31000, मंजू पत्नी मुकेश 32300, पूरन पुत्र बालकिशन 38000, भारत पुत्र श्यामचरन 38600, ओमेंदर पुत्र रमेश 34200, रामौतार पुत्र नारायण 34200 व बृजेश पुत्र खेमकरन को 35000 रुपये का नुकसान हुआ है। कुल 12 लाख 22 हजार 600 रुपये की हानि इन श्रमिक परिवारों को उठानी पड़ी है जिसमें प्रति परिवार 3800 रुपये के हिसाब से एक लाख 29 हजार 200 रुपये की आíथक सहायता उपलब्ध करवाई गई है। कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने लिया घटना का संज्ञान

बाजपुर : अपनी विधानसभा के गोबरा क्षेत्र में हुए भीषण अग्निकांड का समाज कल्याण, परिवहन, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने भी तत्काल संज्ञान लिया है। उन्होंने रात में ही स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह तत्काल मौके पर जाएं और नुकसान का आकलन कर पीड़ितों को फौरी तौर पर दी जाने वाली सहायता उपलब्ध करवाई गए। उनके इन निर्देशों का पालन होता दिखा जिसमें अधिकारियों ने रात में ही स्थलीय निरीक्षण कर पीड़ितों को सहायता उपलब्ध करवाने का काम किया गया। वहीं कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने शासन स्तर से भी हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है।

chat bot
आपका साथी