चौथे चरण में 2616 लोगों ने ली पहली डोज

रुद्रपुर में चौथे चरण के लिए काफी इंतजार के बाद सोमवार को जिले के पांच केंद्रों पर ऑनलाइन कोविन एप के माध्यम से 2500 लोगों को स्लाट दिया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 09:29 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 09:29 PM (IST)
चौथे चरण में 2616 लोगों ने ली पहली डोज
चौथे चरण में 2616 लोगों ने ली पहली डोज

जासं, रुद्रपुर : चौथे चरण के लिए काफी इंतजार के बाद सोमवार को जिले के पांच केंद्रों पर ऑनलाइन कोविन एप के माध्यम से 2500 लोगों को स्लाट दिया गया था। इनमें 2616 लोगों ने सेंटर्स पर पहुंचकर वैक्सीन की पहली डोज ली। तीसरे चरण में 3801 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई।

सोमवार को सुबह 10 बजे निर्धारित पांच केंद्रों पर चौथे चरण के लिए वैक्सीनेशन शुरू किया गया। जहां रुद्रपुर में राधा स्वामी सत्संग, निरंकारी भवन रुद्रपुर, गोल मार्केट गुरुद्वारा, काशीपुर स्थित रैन बसेरा व नगर पालिका किच्छा में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया था। जहां हर सेंटर पर 500 लोगों को स्लाट दिया गया। शाम पांच बजे तक पांचों केंद्रों पर 2616 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। एसीएमओ व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. हरेंद्र मलिक ने बताया कि राधा स्वामी सत्संग भवन में 570, निरंकारी भवन रुद्रपुर में 496, गोल मार्केट गुरुद्वारा में 630, काशीपुर रैन बसेरा में 470 व नगर पालिका किच्छा में 450 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। इसके साथ ही तीसरे चरण में जिले के अंदर कुल 3801 लोगों ने वैक्सीन की डोज लगवाई, जिसमें 1475 को पहली डोज व 2326 को दूसरी डोज लगाई गई। काशीपुर में 500 लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

जासं, काशीपुर: लंबे इंतजार के बाद सोमवार को काशीपुर में 18 साल तक के युवाओं को वैक्सीन लगाई गई। नगर निगम रैन वसेरे में आयोजित कैंप में दिन भर में 500 युवाओं ने वैक्सीन लगवाई।

युवा लंबे समय से वैक्सीन लगवाने के लिए इंतजार कर रहे थे। बीते दिनों सरकार की ओर से एक मई से 18 साल से 44 साल तक के युवाओं को वैक्सीन लगाने की घोषणा की गई थी, लेकिन वैक्सीन की कमी के चलते ऐसा नहीं हो सका। इसके बाद दस मई से वैक्सीनेशन करने के लिए दूसरी तारीख तय की गई थी। तय तारीख पर सोमवार को एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय से डा. परमेंद्र तिवारी अपनी टीम के साथ नगर निगम रैन वसेरा पहुंचे और वैक्सीनेशन कराया।

chat bot
आपका साथी