बाजपुर आइटीआइ में बने 25 बेड का आइसोलेशनल सेंटर

बा•ापुर में कोविड आइसोलेशन सेंटर बनाए जाने के लिए प्रशासनिक कवायद काफी तेज हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 05:42 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 05:42 PM (IST)
बाजपुर आइटीआइ में बने 25 बेड का आइसोलेशनल सेंटर
बाजपुर आइटीआइ में बने 25 बेड का आइसोलेशनल सेंटर

संवाद सहयोगी, बा•ापुर : कोविड आइसोलेशन सेंटर बनाए जाने के लिए प्रशासनिक कवायद काफी तेज हो गई है। शुक्रवार को एसडीएम विवेक प्रकाश ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ आइटीआइ कॉलेज भवन का स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमें वहां 25 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाए जाने की बात पर सहमति बनी। इस बाबत सीएमओ को पत्राचार किया जा रहा है, वहां से हरी झंडी मिलते ही एक-दो दिन में आइसोलेशन सेंटर स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

शुक्रवार को एसडीएम विवेक प्रकाश अपने साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा. पंकज माथुर व तहसीलदार देवेंद्र सिंह बिष्ट आदि को लेकर दोराहा-बाजपुर मुख्यमार्ग पर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पहुंचे और भवन का निरीक्षण कर इसे आइसोलेशन सेंटर के लिए सही पाया गया। निरीक्षण के दौरान बड़े कक्षों, भोजन के लिए रसोई, टॉयलेट, बाथरूम, खुली हवा के साथ आबादी से दूर इस भवन को हर पहलु पर सही पाया गया है। बताया गया कि अब डा.पंकज माथुर द्वारा सीएमओ को पत्र प्रेषित कर आईटीआई कॉलेज भवन में आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए अनुमति देने की बात की जा रही है। एसडीएम विवेक प्रकाश ने बताया कि इस सेंटर में 25 बैड लगाए जाएंगे तथा यहां भर्ती होने वाले मरीजों के उपचार को लेकर आईएमए के अध्यक्ष डा.वीरेंद्र ने भी अपनी सहमति प्रदान की है। उन्हेंने बताया कि यहां बैड तथा भोजन उपलब्ध करवाने के लिए राधास्वामी सत्संग भवन के पदाधिकारियों ने जिम्मेदारी ली है। जरूरत के मुताबिक भवन में बैडों की संख्या और भी बढ़ाई जा सकेगी। क्षेत्र में एक भी ऐसा अस्पताल नहीं है जहां कोविड मरीजों का उपचार किया जा सके जिसके चलते संक्रमितों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। वहीं ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके घरों में मरीज को अलग से आइसोलेट करने की व्यवस्था नहीं है, ऐसे में पूरे परिवार में संक्रमण का खतरा हो रहा था।

chat bot
आपका साथी