प्रापर्टी बेचने के नाम पर 22 लाख ठगे

दुकान व मकान बेचने के नाम पर 22 लाख रुपये एडवांस लेकर धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 07:12 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 07:12 PM (IST)
प्रापर्टी बेचने के नाम पर 22 लाख ठगे
प्रापर्टी बेचने के नाम पर 22 लाख ठगे

संवाद सहयोगी, खटीमा : दुकान व मकान बेचने के नाम पर 22 लाख रुपये एडवांस लेकर धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई एसएसपी के निर्देश पर हुई है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

नगर के वार्ड 14 तिलकनगर निवासी सुरेश चंद्र गुप्ता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर को दिए शिकायती पत्र में बताया कि मोहल्ले के कुछ लोग उनके पास आए और लीजशुदा दुकान व मकान बेचने का सौदा किया। सौदे में यह तय हुआ कि चालीस लाख रुपये और एक राजीव नगर स्थित मकान देंगे। इसके बाद सुरेश चंद्र गुप्ता ने बीस लाख रुपये एडवांस दे दिया। 16 नवंबर 2019 को उनका यह सौदा तय हो गया। साथ ही भरोसा दिलाया कि लीजशुदा भूमि की लीज नवीनीकरण करवाकर व जिलाधिकारी से बिक्री अनुमति लेकर उनके नाम रजिस्टर्ड बैनामा दाखिल खारिज करा देंगे। इसी दौरान उनका मेलाघाट रोड स्थित मकान की चाबी यह कहते हुए ले ली गई कि उन्हें मकान की रंगाई-पुताई करानी है। बाद में विश्वास दिलाते हुए दो लाख रुपये और ले लिए गए। समय पूरा होने पर जब उन्होंने शेष 18 लाख रुपये लेने, मकान व दुकान की लीज उनके नाम करने की बात कही तो पता चला कि आरोपितों द्वारा नवीनीकरण की कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोपित उनका मकान भी छोड़कर चले गए। अब उनकी 22 लाख रुपये की रकम भी वापस नहीं दी जा रही है। इस मामले में एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने वार्ड 14 के किशन लाल गुप्ता, विवेक कुमार गुप्ता, लक्की गुप्ता एवं टनकपुर चम्पावत के सुरेंद्र गुप्ता के विरुद्घ धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी