शिविर में 21 लोगों ने किया रक्तदान

बाजपुर में विश्व रक्तदाता दिवस पर डा.हरिओम पांडेय हॉस्पिटल स्थित सेवा चैरिटेबल ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने हिस्सा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 07:02 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 07:02 PM (IST)
शिविर में 21 लोगों ने किया रक्तदान
शिविर में 21 लोगों ने किया रक्तदान

संवाद सहयोगी, बाजपुर : विश्व रक्तदाता दिवस पर डा.हरिओम पांडेय हॉस्पिटल स्थित सेवा चैरिटेबल ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने हिस्सा लिया। तीन बजे तक 21 लोगों ने रक्तदान किया।

सेवा चैरिटेबल ब्लड बैंक के रक्तकोष निदेशक डा.एस.दीक्षित ने सोमवार को शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। व्यक्ति के रक्त से ही इसकी पूर्ति की जाती है। उन्होंने सभी से रक्तदान के प्रति जागरूक होने व अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने की बात कही। रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सौरभ परमार, डा.मंजुल जोशी, प्रेम सिंह, गोविद, विजय कुमार शर्मा, अतुल सक्सेना, अखिलेश शास्त्री, मिठाई लाल, अरुण शास्त्री, कुलदीप बोरा, लखविदर सिंह नागी मौजूद थे।

शिविर में लोगों ने दिखाई सहभागिता

जासं, रुद्रपुर : विश्व रक्तदान दिवस पर सोमवार उत्तरांचल युवा पंजाबी महासभा व उत्तरांचल पंजाबी महासभा की तरफ से मेडिसिटी हास्पिटल में आयोजित रक्तदान शिविर में काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।

शिविर का शुभारंभ उत्तराखंड युवा पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ व वरिष्ठ समाजसेवी हरिचंद मिड्डा ने किया। चुघ ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान संस्था ने जहां प्रभावित लोगों को ऑक्सीजन सिलिडर पहुंचाए वहीं स्वजनों को खादयान्न भी उपलब्ध कराया। असहाय, जरूरतमंद, विधवा महिलाओं, दिव्यांग जनों तथा अनाथ बच्चों की मदद के लिए भी संस्था हमेशा प्रयासरत रही। इस मौके पर अस्पताल के एमडी रोहिताश बत्रा, विकास शर्मा, पंकज बांगा बिन्नी चुघ, राज कोली, हिमांशु मिड्डा, गौरव आहूजा, वीरेंद्र सिंह सामंती, राज कोली, राहुल गुप्ता, गुरमुख सिंह विर्क, अंकित बठला, परमजीत सिंह, रघुराज सिंह, सोनू अनेजा, ज्ञान सिंह चौहान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी