खटीमा में विद्या मंदिर के 20 मेधावी विद्यार्थी किए गए सम्मानित

खटीमा स्थित रामकुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में आयोजित मेधा अलंकरण समारोह में 20 विद्यार्थी सम्मानित किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 11:40 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 11:40 PM (IST)
खटीमा में विद्या मंदिर के 20 मेधावी विद्यार्थी किए गए सम्मानित
खटीमा में विद्या मंदिर के 20 मेधावी विद्यार्थी किए गए सम्मानित

संवाद सहयोगी, खटीमा : रामकुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में आयोजित मेधा अंलकरण समारोह में 20 होनहार विद्यार्थी सम्मानित किए गए। इस दौरान छात्र-छात्राओं की लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रवासी भारतीय राज भट्ट ने कहा कि विद्या भारती के विद्यालयों में बच्चों को संस्कार के साथ ही बेहतर शिक्षा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में बच्चों के लिए शिक्षा एवं संस्कार, दोनों जरूरी हैं। समाज की ये दोनों जरूरतें विद्या भारती संगठन मुहैया करा रहा है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक नरेंद्र ने कहा कि संस्कार युक्त युवा पीढ़ी के निर्माण से ही राष्ट्र की नींव मजबूत होगी। इसमें सभी की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विद्या भारती संगठन के गंभीर प्रयासों के चलते इसमें हम समृद्ध हैं। विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने कहा कि चरित्रवान पीढ़ी तैयार करने का जिम्मा सभी पर है। विद्या भारती संगठन इस दिशा में बेहतर कार्य कर रहा है। इस दौरान हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त करने वाली निधि यादव, लीपाक्षी पांडे, आरती कश्यप, रितु गौड़, दिक्षा पाटनी, राहुल भट्ट, जीवन विश्वास, गरिमा भट्ट, सौरभ जोशी, दीपाली मौर्य, जिज्ञासा कुशवाहा, रजनी कांडपाल समेत 20 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम अध्यक्ष विशाल गोयल, प्रबंध समिति अध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल, रमेश ओली, राकेश राणा, डा. देवीदत्त जोशी, बसंत बल्लभ जोशी, प्रधानाचार्य भगत सिंह बोहरा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी