16 दुकानदारों ने नहीं उठाया राशन

रुद्रपुर में गोदाम से 16 कोटेदारों ने चना व दाल का उठान नहीं किया। इससे चना व दाल खराब हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:20 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:20 PM (IST)
16 दुकानदारों ने नहीं उठाया राशन
16 दुकानदारों ने नहीं उठाया राशन

जासं, रुद्रपुर : गोदाम से 16 कोटेदारों ने चना व दाल का उठान नहीं किया। इससे चना व दाल खराब हो गई। साथ ही गरीबों को सस्ते में दाल नहीं मिल सकी। ऐसे में इन कोटेदारों के लाइसेंस निरस्त की कार्रवाई की जा सकती है।

काशीपुर रोड स्थित एफसीआइ गोदाम में मुख्यमंत्री पोषित दाल योजना में काफी मात्रा में चना,मसूर, उड़द व अरहर की दाल उपलब्ध कराई गई। जिससे राशन कार्डधारकों को सस्ते में दाल उपलब्ध हो सके। कोरोना काला में कुछ दाल निश्शुल्क भी बांटी जानी थी। हैरानी यह है कि गोदाम में दाल व चने के पैकेट को चूहों ने कतर दिए हैं। दाल में फंगस व घुन लग गया है। पैकेजिग के चार माह में प्रयोग करने का जिक्र है, जबकि इससे अधिक दिन हो गए, मगर कोटेदारों के माध्यम से वितरण नहीं किया जा सका। कुछ कोटेदार बेच रहे थे तो खराब होने की बात कहकर राशन कार्डधारक लेने से मना कर देते थे। हालांकि डीएसओ ने कोटेदारों को फरमान जारी कर दिया था कि दाल क्रय करने पर ही चावल व गेहूं दिया जाएगा। इस मामले को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से उजागर किया तो डीएम ने इसे गंभीरता से लिया और उन्होंने डीएसओ से जांच कर रिपोर्ट देने को कहा। डीएसओ श्याम आर्या ने मार्केटिग अफसर के साथ गोदाम का निरीक्षण किया। साथ ही खाद्य गोदाम के वरिष्ठ विपणन निरीक्षक हितेंद्र चौधरी से उन कोटेगारों की सूची मांगी कि जिन्होंने दाल का उठान नहीं किया है। हितेंद्र ने बताया कि 16 कोटेदारों ने दाल का उठान नहीं किया है। डीएसओ ने बताया कि सोमवार को कार्यालय खुलने के बाद लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि दाल का उठान न करने वाले कोटेदारों के लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा सकती है।

chat bot
आपका साथी