1500 किमी रैली निकाल टीकाकरण के लिए करेंगे जागरूक

रोटरी-इनरव्हील द्वारा शुरू किए गए 1500 किलोमीटर के राष्ट्रीय कोरोना टीकाकरण जागरूकता यात्रा अभियान के तहत रोटरी क्लब आफ काशीपुर इनर व्हील क्लब आफ काशीपुर व रोटरी क्लब आफ काशीपुर कार्बेट के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को नगर में पैदल मार्च कर जागरूकता रैली निकाली जायेगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 07:19 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 07:19 PM (IST)
1500 किमी रैली निकाल टीकाकरण के लिए करेंगे जागरूक
1500 किमी रैली निकाल टीकाकरण के लिए करेंगे जागरूक

जागरण संवाददाता, काशीपुर : रोटरी-इनरव्हील द्वारा शुरू किए गए 1500 किलोमीटर के राष्ट्रीय कोरोना टीकाकरण जागरूकता यात्रा अभियान के तहत रोटरी क्लब आफ काशीपुर, इनर व्हील क्लब आफ काशीपुर व रोटरी क्लब आफ काशीपुर कार्बेट के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को नगर में पैदल मार्च कर जागरूकता रैली निकाली जायेगी। इसके बाद नगर निगम सभागार में कोविड टीकाकरण जागरूकता सभा का आयोजन भी किया जायेगा। रैली में बैनर्स, पोस्टरों व स्लोगन के माध्यम से कोविड टीकाकरण को लेकर लोगों में फैली भ्रांतियां दूर की जाएंगी।

शुक्रवार को रोटरी क्लब आफ काशीपुर के अध्यक्ष मधुप मिश्रा ने बताया कि 11 जनवरी को रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3110 व इनरव्हील इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 311 ने 1500 किलोमीटर की राष्ट्रीय कोरोना टीकाकरण जागरूकता यात्रा अभियान की योजना बनाई। प्रशासनिक दृष्टि से इस यात्रा अभियान को पांच सेक्टर में बांटा गया है। इसमें तृतीय सेक्टर (बिसौली-रामपुर-काशीपुर-रामनगर- हल्द्वानी- रुद्रपुर- पीलीभीत) का नेतृत्व रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3110 के मंडलाध्यक्ष (मनोनीत) पवन अग्रवाल के निर्देशन में किया जाएगा। काशीपुर में जागरूकता यात्रा के सदस्यों का फूल मालाओं से स्वागत किया जायेगा। इस दौरान रोटरी व इनरव्हील के सभी सदस्य भारत को कोरोना मुक्त करने का संकल्प लेंगे। इसी क्रम में 23 जनवरी शनिवार की दोपहर करीब 2:15 बजे रामलीला मैदान से रोटरी व इनरव्हील के सदस्यों द्वारा पैदल मार्च कर कोरोना टीकाकरण जागरूकता यात्रा शुरू की जाएगी। रैली शहर के विभिन्न इलाकों से होते हुए नगर निगम प्रांगण में सम्पन्न होगी। कार्यक्रम में काशीपुर के सभी प्रशासनिक अधिकारी, मेयर सहित रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3110 के मंडलाध्यक्ष (मनोनीत) पवन अग्रवाल, रोटेरियन देवेंद्र अग्रवाल, इनरव्हील क्लब की उपाध्यक्ष रेखा जिदल, सचिव प्राची अग्रवाल, रोटरी क्लब आफ काशीपुर कार्बेट की अध्यक्ष सुरुचि सक्सेना, रोटरी क्लब आफ काशीपुर कार्बेट के सचिव दिवाकर सुयाल, नगर निगम काशीपुर के पार्षदगण समेत रोटरी व इनरव्हील के कई सदस्य मौजूद रहेंगे।

chat bot
आपका साथी