जिले में 1094 लोग मिले संक्रमित

रुद्रपुर में कोरोना से संक्रमितों की संख्या गुरुवार को फिर बढ़ गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 11:51 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 11:51 PM (IST)
जिले में 1094 लोग मिले संक्रमित
जिले में 1094 लोग मिले संक्रमित

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : कोरोना से संक्रमितों की संख्या गुरुवार को फिर बढ़ गई। जिले में 1094 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। बुधवार को यह संख्या 288 थी। सभी को होम आइसोलेट किया गया है। 17 संक्रमितों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

गुरुवार की रिपोर्ट के मुताबिक मिले 1094 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें रुद्रपुर में 152, गदरपुर में 142, जसपुर में 111 सितारगंज में 74, काशीपुर में 224, बाजपुर में 50, खटीमा में 200, किच्छा में 141 लोग संक्रमित पाए गए हैं। सभी को होम आइसोलेट किया गया है। कोविड के प्रभारी एसीएमओ डा. अविनाश खनन ने बताया कि रुद्रपुर में 11, खटीमा में तीन, सितारगंज में एक और काशीपुर में दो संक्रमितों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। गुरुवार को 2864 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए गए। साथ ही 23 लोगों को कोरोना से इलाज के बाद बेहतर पाए जाने पर डिस्चार्ज किया गया। 3399 को होम आइसोलेट किया गया है जिले में कुल 4626 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। जिसमें 1441 को पहली और 3185 को दूसरी डोज दी गई। घरों में रहकर ही नमाज पढ़ने की अपील

जासं, रुद्रपुर : पवित्र माह रमजान की अलविदा जुम्मा की नमाज को लेकर गुरुवार शाम को कोतवाली में कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए बैठक आयोजित की गई। इसमें सीओ सिटी अमित कुमार ने मुस्लिम समाज के लोगों से नमाज अपने घर में सुरक्षित रहकर ही अदा करने की अपील की। सीओ ने उन्हें कोरोना संक्रमण की दूसरी घातक लहर के संबंध में जानकारी दी। कहा कि सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन न करने पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी