बेतरतीब तरीके से डंप किया जा रहा मलबा, खतरा

शैलेंद्र भट्ट कंडीसौड़ ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में कंडीसौड़ के पास रिखणीखा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 03:00 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 03:00 AM (IST)
बेतरतीब तरीके से डंप किया जा रहा मलबा, खतरा
बेतरतीब तरीके से डंप किया जा रहा मलबा, खतरा

शैलेंद्र भट्ट, कंडीसौड़:

ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में कंडीसौड़ के पास रिखणीखाल तोक में आलवेदर रोड का डंपिग जोन पूरी तरह भर चुका है। अब जोन के आसपास भी मलबा डंप किया जा रहा है। इससे भारी बारिश होने पर मलबा ग्रामीणों के खेतों और टिहरी झील में जाने की आशंका बनी है। इस पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई है। उन्होंने मलबे को ठीक ढंग से डंप करने की मांग की है।

आल वेदर रोड निर्माण प्रारंभ होने पर डंपिग जोन चयन के समय ग्राम पंचायत जसपुर ने रिखणीखाला तोक में बहुउद्देशीय मैदान निर्माण की शर्त पर डंपिग जोन बनाने की सहमति दी थी। स्थानीय जनता की मांग पर वन विभाग ने भी डंपिग जोन की स्वीकृति प्रदान की। आलवेदर रोड कटिग होने पर कार्यदायी संस्था बीआरओ की ओर से मलबा डंप कराया जा रहा है। मलबे से डंपिंग जोन फुल हो चुका है। अब डंपिंग जोन के बाहर भी मलबा डंप किया जाने लगा है। स्थानीय जनता लगातार मांग कर रही है की डंपिग जोन को सुरक्षा उपायों के साथ व्यवस्थित करते हुए जनभावना के अनुरूप बहुउद्देशीय मैदान का निर्माण किया जाए। बिना सुरक्षा उपाय के यहां भारी मात्रा में डंप मलबा जहां एक तरफ पास में ग्रामीणों की खेती को बर्बाद कर सकता है। वहीं प्राकृतिक जल स्त्रोत को खत्म करने के साथ, आगे जाकर टिहरी बांध की झील में गाद के रूप में जमा हो जाएगा। ग्राम प्रधान जसपुर विजयलक्ष्मी का कहना है कि यदि ग्रामीणों की जन भावना के अनुरूप सुरक्षा उपायों के साथ बहुउद्देशीय मैदान का निर्माण नहीं किया जाता है तो ग्रामीण आलवेदर रोड निर्माण रोकने एवं आंदोलन को बाध्य होंगे। क्षेत्र पंचायत सदस्य जसपुर आरती देवी, सामाजिक कार्यकत्र्ता ललित खंडूड़ी, मनोज खंडूड़ी ने भी डंपिग जोन को मैदान बनाए जाने की मांग की है। इस संबंध में

बीआरओ के सहायक अभियंता सिविल अखिलेश कुमार का कहना है कि बीआरओ चीफ ने डंपिग जोन का निरीक्षण किया है। शीघ्र ही प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ संयुक्त निरीक्षण कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। वहीं तहसीलदार किशान सिंह महंत का कहना है कि उप-जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में शीघ्र ही संयुक्त निरीक्षण कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी