इस दीपावली गोबर के दीयों से मिटेगा 'आर्थिक अंधकार'

इस दीपावली जौनपुर ब्लॉक के भूटगांव में गोबर के दीयों से घरों के साथ जीवन में भी प्रकाश फैलेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:58 AM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 05:33 PM (IST)
इस दीपावली गोबर के दीयों से मिटेगा 'आर्थिक अंधकार'
इस दीपावली गोबर के दीयों से मिटेगा 'आर्थिक अंधकार'

महराजगंज : नौतनवा क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर संचालित निजी कृषि बीज भंडार की दुकानों पर मनमाना कीमत लेकर किसानों को घटिया किस्म के बीज व कीटनाशकों की बिक्री की जा रही है। फिर भी प्रशासन इन दुकानों की कभी जांच पड़ताल तक नहीं करता। क्षेत्र के बरगदवा, डगरुपुर, बेलहिया, परसामलिक, खनुआ, सेखुआनी, शिवतरी, रतनपुर, खोरिया, भगवानपुर, अड्डा बाजार आदि चौक- चौराहों पर बहुत से लोग निजी कृषि बीज भंडार की दुकानें संचालित हो रही हैं। इनमें से अधिकांश दुकानदारों के पास बीज व कीटनाशकों की बिक्री का कोई वैध कागजात तक नहीं है। फिर भी वे विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों का रैपर लगाकर घटिया बीज व कीटनाशकों की बिक्री कर रहे हैं। इस बीज से फसल के उत्पादन पर भी असर पड़ रहा है। ज्ञानचंद यादव, दुर्गा तिवारी, प्रमोद चौधरी आदि का आरोप है कि कृषि विभाग से जुड़े अधिकारी कभी भी अवैध तरीके से संचालित इन दुकानों की जांच तक नहीं करते हैं। जिला कृषि उप निदेशक विनोद कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। अभियान चलाकर अवैध तरीके से दुकान संचालित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी