जहां शिक्षक हैं वहां छात्र नहीं जहां छात्र हैं वहां शिक्षक नहीं

संवाद सहयोगी, नई टिहरी : सरकार शिक्षा स्तर सुधारने के लाख दावे करें, लेकिन स्कूलों में न तो शिक्षा क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 04:37 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 04:37 PM (IST)
जहां शिक्षक हैं वहां छात्र नहीं जहां छात्र हैं वहां शिक्षक नहीं
जहां शिक्षक हैं वहां छात्र नहीं जहां छात्र हैं वहां शिक्षक नहीं

संवाद सहयोगी, नई टिहरी : सरकार शिक्षा स्तर सुधारने के लाख दावे करें, लेकिन स्कूलों में न तो शिक्षा का स्तर बदला न ही व्यवस्थाएं। आलम यह है कि जहां शिक्षक हैं वहां छात्र नहीं और जहां छात्र हैं वहां शिक्षकों का टोटा है।

जिले के दूरस्थ राइंका कोट विशन की है। अच्छी खासी छात्र संख्या वाले इस विद्यालय में प्रवक्ताओं सहित शिक्षकों की लंबे समय से कमी बनी है। राइंका कोट विशन में इस समय 410 छात्र संख्या है। जिले में शायद की कोई किसी विद्यालय में इतनी छात्र संख्या होगी। छात्र संख्या होने के बावजूद भी विद्यालय में महत्वपूर्ण विषयों के प्रवक्ता व एलटी पद खाली चल रहे हैं। इंटर भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, अंग्रेजी, आर्ट विषय के प्रवक्ता नहीं हैं। जबकि एलटी में भाषा, अंग्रेजी व सामन्य विषय के शिक्षकों के पर खाली हैं। यहीं नहीं विद्यालय में प्रधानाचार्य का पद भी दशक से खाली चल रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि विद्यालय में शिक्षा का स्तर क्या होगा। शिक्षकों की कमी को लेकर अभिभावकों ने स्थानीय विधायक शक्ति लाल शाह को भी ज्ञापन दिया है। कक्षा 11वीं के छात्र दिव्यांशु व बासुदेव का कहना है कि विद्यालय में प्रवक्ता न होने से महत्वपूर्ण विषय की पढ़ाई में दिक्कतें आ रही है। अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल भट्ट, क्षेपं सदस्य कोट कविता का कहना है कि अभिभावक भी लंबे समय से शिक्षकों की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। मुख्य शिक्षाधिकारी एसपी सेमवाल ने कहा कि विद्यालय में अतिथि शिक्षकों की तैनाती की जा रही है। इसके अलावा जल्द ही विभाग में प्रमोशन होने जा रहे हैं, इसके बाद इस विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती की जाएगी।

chat bot
आपका साथी