तेज बारिश से हनुमान चौक पर भरा पानी

सोमवार देर शाम को हुई भारी बारिश से सड़कों पर भारी पानी भर जाने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 10:37 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 10:37 PM (IST)
तेज बारिश से हनुमान चौक पर भरा पानी
तेज बारिश से हनुमान चौक पर भरा पानी

जागरण संवाददाता, नई टिहरी: सोमवार देर शाम को हुई भारी बारिश से सड़कों पर भारी पानी आ गया। नई टिहरी हनुमान चौक पर चारों ओर से बरसात का पानी बहने लगा, जिससे कारण कुछ दुकानों में पानी घुस गया। यहां पर वाहन चलाना भी मुश्किल हो गया। बारिश इतनी तेज हुई कि कुछ समय के लिए जन जीवन ठहर गया और लोग पैदल भी चौक को पार नहीं कर पाए। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सोमवार सुबह को तो हल्की धूम निकली लेकिन शाम करीब 6.30 बजे अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। नई टिहरी में नाला गदेरों की तरह बहने लगा हनुमान चौक के पास सड़क पर पानी ऐसा दिखा मानों नदी बह रही हो। यहां पर पैदल तो दूर वाहन चलाना भी मुश्किल हो गया। भारी मात्रा में पानी बहने यहां यहां पर कुछ दुकानों में पानी भी घुस गया। पानी के कारण सड़क कही नजर नहीं आइ जिस कारण लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शहर में कई जगहों पर तालाब नजर आए। सीढि़यों में बरसात का पानी पूरे वेग से बहने के कारण इन पर चलना मुश्किल हो गया था। बरसाती नाले भी नदियों की तरह बहने लगे। कुछ देर के बारिश से कई जगहों पर लोग सहम गए। बौराड़ी स्टेडियम, जिला पंचायत के आस-पास पानी जमा होने के कारण यहां पर तालाब नजर आए। बारिश के कारण मुख्यालय में कुछ देर के लिए बिजली भी गुल रही। हालांकि अभी तक कहीं से नुकसान के समाचार नहीं मिले हैं। हालांकि देर शाम तक बारिश जारी थी।

chat bot
आपका साथी