बौराड़ी बाजार में लगाया गया वाटर एटीएम

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: शहरवासियों को आने वाले गर्मियों के मौसम में अब शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 10:43 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 10:43 PM (IST)
बौराड़ी बाजार में लगाया गया वाटर एटीएम
बौराड़ी बाजार में लगाया गया वाटर एटीएम

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: शहरवासियों को आने वाले गर्मियों के मौसम में अब शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। पालिका ने बौराड़ी बाजार में वाटर एटीएम स्थापित किया है। स्थानीय निवासियों के साथ-साथ यह पर्यटकों के लिए भी लाभदायक होगा। जनपद का यह पहला एटीएम सिक्का आधारित है, जिसमें एक रुपये से लेकर दस रुपये का सिक्का डालकर पानी उपलब्ध हो सकता है।

नगर पालिका परिषद टिहरी की ओर से कार्यदायी संस्था जल संस्थान की ओर से साईं चौक बौराड़ी में स्थापित वाटर एटीएम का जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने लोकार्पण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि वाटर एटीएम जैसी तकनीकी पहल सराहनीय है, इससे जहां कम दाम में शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा, वहीं गर्मियों के दिनों में यह सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को वाटर एटीएम की निरंतर देखरेख के भी निर्देश दिए ताकि लोग आते-जाते इसका उपयोग कर सके। बताया कि 6 लाख 70 हजार की लागत से निर्मित जनपद का पहला वाटर एटीएम कॉइन आधारित है। इसमें एक रुपये का सिक्का डालने पर 500 एमएल, 2 रुपये के सिक्के से 1 लीटर, 3 रुपये से 2 लीटर, 8 रुपये से 5 लीटर व 10 रुपये का सिक्का डालने पर 6 लीटर पेयजल उपलब्ध होगा। बताया गया कि एटीएम में केवल 1, 2 व 10 रुपये के सिक्कों का ही प्रयोग किया जा सकेगा। इस अवसर पर एडीएम शिवचरण द्विवेदी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद टिहरी सीमा कृषाली, अधिशासी अभियंता जल संस्थान सतीश नौटियाल, ईओ राजेंद्र सजवाण के अलावा अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

-------

आम आदमी बीस रुपये की बोतलबंद पानीं नहीं पी सकता। उनकी सहूलियत के लिए वाटर एटीएम लगाया गया है।

सीमा कृषाली, अध्यक्ष, नगर पालिका नई टिहरी

chat bot
आपका साथी