सड़क के लिए मेलगढ़ के ग्रामीणों का प्रदर्शन

संवाद सूत्र, नैनबाग: तहसील नैनबाग के ग्राम मेलगढ़ के ग्रामीणों ने सड़क सुविधा की मांग को लेकर सिलेसू

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Jan 2021 10:15 PM (IST) Updated:Sun, 03 Jan 2021 10:15 PM (IST)
सड़क के लिए मेलगढ़ के ग्रामीणों का प्रदर्शन
सड़क के लिए मेलगढ़ के ग्रामीणों का प्रदर्शन

संवाद सूत्र, नैनबाग: तहसील नैनबाग के ग्राम मेलगढ़ के ग्रामीणों ने सड़क सुविधा की मांग को लेकर सिलेसू में दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रदर्शन किया। कांडी तल्ली से ग्राम मेलगढ़ के लिए 6 साल पूर्व दो किमी सड़क की कटिग शुरू हुई, लेकिन यह कार्य बीच में ही छोड़ दिया गया, जिससे ग्रामीणों में रोष है।

सड़क सुविधा के अभाव में गांव के काश्तकार अपनी फसल समय पर बाजार नहीं पहुंचा पाते, जिस कारण उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना था कि उत्तराखंड बनने के बाद ग्रामीणों को लगा कि अब उन्हें आवागमन की सुविधा मिल सकेगी, लेकिन राज्य बनने के इतने साल बाद भी ग्रामीण सड़क सुविधा से वंचित हैं। 2019 पंचायत चुनाव से पूर्व खरक व मेलगढ़ के ग्रामीणों ने गांव तक सड़क नहीं पहुंचने पर पंचायत चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया था, लेकिन सरकार के प्रतिनिधियों के सड़क पहुंचाने के आश्वासन के बाद ग्रामीण राजी हो गए थे, लेकिन चुनाव को एक साल का समय बीत चुका है और स्थिति जस की तस है। जौनसार बावर समिति की अध्यक्ष बचना शर्मा और ओमप्रकाश काला के नेतृत्व में ग्रामीणों ने दिल्ली-यमनोत्री राष्ट्रीय मार्ग के सिलेसू में पहुंचकर नारेबाजी की। उन्होंने शीघ्र सड़क निर्माण नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी। लोक निर्माण विभाग थत्यूड़ के अधिशासी अभियंता रजनीश कुमार सैनी का कहना है कि दोबारा प्राक्कलन बनाकर शासन को भेजा है। जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व प्रधान रीना, नैन सिंह, भगत सिंह, सुनील, बचन लाल, संदीप, रमेश, बलवीर, सत्यलाल आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी