चार किमी चढ़ाई नापने को मजबूर ग्रामीण

संवाद सूत्र, कंडीसौड़: थौलधार विकास के लवाणी-गाफर मोटर मार्ग का निर्माण कार्य स्वीकृति के तीन वर्ष बा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Jun 2021 05:37 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jun 2021 05:37 PM (IST)
चार किमी चढ़ाई नापने को मजबूर ग्रामीण
चार किमी चढ़ाई नापने को मजबूर ग्रामीण

संवाद सूत्र, कंडीसौड़: थौलधार विकास के लवाणी-गाफर मोटर मार्ग का निर्माण कार्य स्वीकृति के तीन वर्ष बाद भी प्रारंभ नहीं हो पाया है, जिससे ग्रामीण आवागमन की सुविधा से वंचित हैं। सड़क के अभाव में ग्रामीण चार किलोमीटर खड़ी चढ़ाई चढ़ने को मजबूर हैं।

थौलधार विकासखंड की नगुण पट्टी के सुदूरवर्ती गांव गाफर, कांडासारी के लिए वर्ष 2017 में चार किलोमीटर मोटर मार्ग की प्रथम चरण की स्वीकृति प्रदान की गई थी। अभी तक मोटर मार्ग का समरेखण नहीं होने के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है, जिससे गाफर और कांडासारी के लगभग 200 परिवार आज भी चार से पांच किलोमीटर खड़ी चढ़ाई की पैदल दूरी मापने को मजबूर हैं। ग्रामीण अनिल डबराल, ओम प्रकाश और सोहन लाल आदि का कहना है कि जनता की लगातार मांग के बाद यह मार्ग चार वर्ष पूर्व स्वीकृत हो गया था, लेकिन विभागीय हिलाहवाली एवं लावणी के कुछ ग्रामीणों के विरोध के कारण मार्ग निर्माण की दिशा में कार्य आगे नहीं बढ़ पाया है, जिससे ग्रामीण राज्य गठन के दो दशक बीतने पर भी पैदल दूरी मापने को मजबूर हैं। ग्रामीण इसके लिए प्रशासन की उदासीनता को भी जिम्मेदार मानते हैं। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की शीघ्र मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि इसमें विलंब किया जाता है तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे। इस संबंध में लोनिवि के सहायक अभियंता किशोर कुमार का कहना है कि लवाणी से मार्ग के समरेखण के लिए चार बार प्रयास किए जा चुके हैं, लेकिन लवाणी के ग्रामीणों के भूमि देने से इनकार करने के कारण कार्य नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों को मनाने का प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी