हल्द्वानी,,सिटी,,,सड़क के आड़े आ रहे पेड़ ग्रामीणों ने खुद ही काटे

जागरण संवाददाता नई टिहरी भिलंगना ब्लॉक के कोठार गांव की सड़क के लिए पेड़ों का कट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 07:00 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 07:00 PM (IST)
हल्द्वानी,,सिटी,,,सड़क के आड़े आ रहे पेड़  ग्रामीणों ने खुद ही काटे
हल्द्वानी,,सिटी,,,सड़क के आड़े आ रहे पेड़ ग्रामीणों ने खुद ही काटे

जागरण संवाददाता, नई टिहरी: भिलंगना ब्लॉक के कोठार गांव की सड़क के लिए पेड़ों का कटान न होने से गुस्साए ग्रामीणों ने खुद ही कुल्हाड़ी और आरा से पेड़ों को काट दिया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही पेड़ों का कटान नहीं किया गया तो डीएम कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

भिलंगना रेंज के अंतर्गत घनसाली घुत्तू मोटर मार्ग से कोठार गांव के लिए चार किलोमीटर सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत है। मार्च में पेड़ों का छपान भी कर दिया गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि उसके बाद भी वन विकास निगम पेड़ों का कटान नहीं कर रहा था। इस पर सोमवार को ग्रामीणों ने ढोल दमाऊ के साथ प्रदर्शन किया और खुद ही कुल्हाड़ी और आरे से पेड़ काटने शुरू कर दिए। सोमवार को ही ग्रामीणों ने सात पेड़ काटे। उक्त सड़क पर 49 पेड़ों का कटान किया जाना है। प्रधान दीपक पैन्यूली ने बताया कि अगर जल्द ही वन विकास निगम ने पेड़ों का कटान शुरू नहीं किया तो ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। इस अवसर पर चितामणी शास्त्री, महिला मंगल दल अध्यक्ष सर्वेश्वरी देवी, अनुसूया तिवाडी, सरोजनी नवानी, मीनादेवी, रोशनी देवी, विनीता देवी, जमुना देवी, आशा देवी, नंदलाल आदि मौजूद रहे। इस संबंध में वन विकास निगम के डीएलएम अनिल कुमार ने बताया कि पेड़ों का कटान कुछ दिन पहले शुरू होना था, लेकिन वहां पर एक ग्रामीण के विरोध के बाद कटान का काम शुरू नहीं हो पाया। जल्द ही वहां पर कटान शुरू किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी