बिना आरटीओ पास सड़कों पर दौड़ रहे वाहन

संवाद सूत्र, घनसाली: भिलंगना प्रखंड की पांच सड़कें आरटीओ पास नहीं होने के बावजूद इस मोटर मार्गों पर छ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 11:03 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 11:03 PM (IST)
बिना आरटीओ पास सड़कों पर दौड़ रहे वाहन
बिना आरटीओ पास सड़कों पर दौड़ रहे वाहन

संवाद सूत्र, घनसाली: भिलंगना प्रखंड की पांच सड़कें आरटीओ पास नहीं होने के बावजूद इस मोटर मार्गों पर छोटे वाहनों की आवाजाही हो रही है, जिससे ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर इन पर सफर करना पड़ रहा है। इन सड़कों को बने हुए तीन से सात साल का समय बीत गया है लेकिन अभी तक यह आरटीओ पास नहीं हो पाई हैं।

भिलंगना प्रखंड के दूरस्थ गांवों को जोड़ने के लिए सड़कें तो पहुंचा दी गई है, लेकिन इस सड़कों को वषरें बाद भी आरटीओ पास नहीं मिल पाया है। कई सड़कों की हालत ठीक नहीं हैं। जगह-जगह मलबा सड़कों पर पड़ा है, तो वहीं डामरीकरण आदि नहीं होने के कारण भी सड़क खस्ताहाल स्थिति में हैं, जिस कारण अभी तक इनको आरटीओ से हरी झंडी नहीं मिल पाई है। सड़कें अभी तक पूरी तरह आवागमन के लिए नहीं बन पाई है। इसके बाद भी इन सड़कों पर छोटे वाहन दौड़ रहे हैं, जिससे इन मोटर मार्गों पर दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। सड़कों को पास नहीं मिलने के बाद भी ग्रामीण जान जोखिम में डालकर इन पर सफर करने को मजबूर हैं। सड़कों के वाहन चलने लायक बनने के बाद ही आरटीओ से इन्हें पास किया जाता है। इन सड़कों को बने हुए तीन से सात साल का समय बीत गया है लेकिन अभी भी यह सड़कें आरटीओ पास नहीं हो पाई है, जबकि क्षेत्रवासी भी लगातार इसकी मांग करते आ रहे हैं। अब देखना यह है कि कब तन इन सड़कों को आवागमन के लिए हरी झंडी मिल पाती है।

ये सड़कें नहीं आरटीओ पास

जखन्याली-सेमल्थ- ढाबसौड़, मुयाल गांव-गौरिया, चमियाला-कांगुड़ा, आली- सरुणा, बूढ़ाकेदार-पिसवाड़।

अभी कई जगहों पर सड़कों का काम चल रहा है। कार्य पूरा होने के बाद ही आरटीओ से सर्वे किया जाता है। उसके बाद ही आवागमन की अनुमति दी जाती है।

सुरेंद्र सिंह

अवर अभियंता पीएमजीएसवाई।

chat bot
आपका साथी