टिहरी के डोबरा-चांठी पुल के पास सड़क पर पलटा वाहन, सात घायल

डोबरा-चांठी मार्ग पर चांठी गांव के पास पिकअप के ब्रेक फेल होने के कारण वाहन सड़क पर पलट गया जिसमें वाहन पर सवार सात मजदूर घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वाहन लंबगांव से मजदूरों को लेकर सहारनपुर जा रहा था।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 06:20 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 10:12 PM (IST)
टिहरी के डोबरा-चांठी पुल के पास सड़क पर पलटा वाहन, सात घायल
टिहरी डोबरा-चांठी पुल के पास गुरुवार शाम सड़क पर वाहन पलट गया।

जागरण संवाददाता, टिहरी:  डोबरा-चांठी मार्ग पर चांठी गांव के पास पिकअप के ब्रेक फेल होने के कारण वाहन सड़क पर पलट गया, जिसमें वाहन पर सवार सात मजदूर घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वाहन लंबगांव से मजदूरों को लेकर सहारनपुर जा रहा था।

सोमवार शाम लगभग पांच बजे मजदूरों को लेकर सहारनपुर जा रहा पिकअप का चांठी के पास ब्रेक फेल होने के कारण वाहन सड़क पर पलट गया। इसमें वाहन में सवार मजदूर चूलूखेत उरणी गांव में पीएमजीएसवाई के सड़क डामरीकरण के कार्य में लगे थे। यह मजदूर वाहन से अपने घर सहारनपुर जा रहे थे।

सड़क हादसे में एक की मौत, दूसरा घायल

रुड़की: सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के मुताबिक बुधवार रात को जोगेंद्र कुमार निवासी माजरा, थाना बेरी, झज्जर, हरियाणा एक अन्य युवक के साथ बाइक से हरिद्वार की तरफ जा रहे थे। जैसे ही इनकी बाइक हरिद्वार बाइपास पर खटका फ्लाईओवर के पास पहुंची तो एक वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक सवार घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपित चालक वाहन समेत फरार हो गया। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा। सिविल अस्पताल में चिकित्सकों ने जोगेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं, हादसे के घायल को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घायल का नाम अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक के स्वजन को दे दी है। सिविल लाइंस कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक दीप कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी।

सड़क हादसे में अज्ञात युवक की मौत

बहादराबाद: कलियर मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। पहचान न होने पर पुलिस ने शव को जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस के मुताबिक, देर रात बहादराबाद-कलियर मार्ग पर गांव दौलतपुर के पास एक युवक की अज्ञात वाहन से टकराने से मौत हो गई। पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। युवक की उम्र करीब 28 वर्ष बताई जा रही है। एसओ संजीव थपलियाल ने बताया कि शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- जगी उम्मीद : ऋषिकेश-नीलकंठ रोपवे निर्माण की कवायद शुरू

यह भी पढ़ें- मसूरी में बसवाल गांव-चमासारी पेयजल योजना का काबीना मंत्री गणेश जोशी ने किया शिलान्यास

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी