सब्जियों का स्टॉल खोल स्वरोजगार की राह चुनी

जागरण संवाददाता नई टिहरी कोरोना काल में गांव में बेरोजगार बैठे चार युवाओं ने उद्यान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 07:04 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:11 AM (IST)
सब्जियों का स्टॉल खोल स्वरोजगार की राह चुनी
सब्जियों का स्टॉल खोल स्वरोजगार की राह चुनी

जागरण संवाददाता, नई टिहरी: कोरोना काल में गांव में बेरोजगार बैठे चार युवाओं ने उद्यान विभाग की मदद से स्वरोजगार की राह चुनी है। गांव में सब्जी का बाजार न होने के कारण इन चार युवकों ने नई टिहरी डाइजर में सब्जी का स्टॉल लगाया है। प्रवासी युवा सब्जी और बागवानी से स्वरोजगार की तरफ बढ़ सकते हैं।

मंगलवार को उद्यान विभाग की परंपरागत कृषि विकास योजना के तहत चोपड़ियाल गांव निवासी मुकेश डबराल, मोहित डबराल, मोहित और धीरजमणि के स्टॉल का विधायक धन सिंह नेगी ने उद्घाटन किया। मुकेश डबराल ने बताया कि वह काणाताल में कॉटेज में नौकरी करते थे, लेकिन कोरोना में सब काम बंद हो गए। इसी तरह मोहित दिल्ली में और धीरज गुरुगांव एक कंपनी में नौकरी करते थे। इन दिनों सभी बेरोजगार थे। ऐसे में सोचा कि गांव में सब्जी का उत्पादन हो रहा है, लेकिन उसके लिए बाजार नहीं मिल पा रहा है। उद्यान विभाग ने हमारी मदद की और नई टिहरी में हमें स्टॉल लगाने की जगह दी। हर मंगलवार को डाइजर में, गुरुवार को बौराड़ी में और शनिवार को भागीरथीपुरम में स्टॉल लगाया जाएगा। इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी डॉ. डीके तिवारी आदि मौजूद रहे। प्रवासी युवाओं के लिए गांव में सब्जी, बागवानी के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है। युवाओं को इनसे स्वरोजगार का रास्ता अपनाना चाहिए।

धन सिंह नेगी, विधायक टिहरी

chat bot
आपका साथी