अनलॉक में बेफिक्र लोगों पर पुलिस का डंडा, 72 चालान

अनलॉक टू में कोरोना को लेकर बेफिक्र हुए लोगों पर पुलिस ने सबक सिखायाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 06:28 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 06:14 AM (IST)
अनलॉक में बेफिक्र लोगों पर  पुलिस का डंडा, 72 चालान
अनलॉक में बेफिक्र लोगों पर पुलिस का डंडा, 72 चालान

जागरण संवाददाता, नई टिहरी: अनलॉक टू में कोरोना को लेकर बेफिक्र हुए लोगों पर पुलिस ने सोमवार को एक्शन लिया और दिन भर में 72 चालान किए। इनमें पचास चालान शारीरिक दूरी को लेकर किए जबकि 22 चालान बिना मास्क के घूम रहे लोगों के किए।

सोमवार सुबह सीओ टिहरी जूही मनराल के नेतृत्व में नई टिहरी बौराड़ी में पुलिस ने बिना मास्क के घूमने और शारीरिक दूरी का उल्लंघन कर रहे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया। नई टिहरी और बौराड़ी में कई जगहों पर लोग शारीरिक दूरी का पालन करते हुए नहीं दिखे, जिस पर पुलिस ने उन्हें चेतावनी भी दी। कुल 72 लोगों का चालान किया गया।

सीओ टिहरी जूही मनराल ने बताया कि लॉकडाउन में कोरोना को लेकर जो निर्देश दिए गए हैं उनका पालन अनलॉक में भी करना है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से लोग काफी लापरवाही दिखा रहे हैं। सभी थाना क्षेत्रों में यह अभियान चलाया जाएगा। अगर कोई कहीं सार्वजनिक स्थानों में थूकता है, तो उसका भी चालान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी