टिहरी फैल्कंस ने जीता फुटबाल का खिताब

नई टिहरी: टीएचडीसी भागीरथीपुर में आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल टिहरी फैल्कंस ने जीता। विजेता व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 10:59 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 10:59 PM (IST)
टिहरी फैल्कंस ने जीता  फुटबाल का खिताब
टिहरी फैल्कंस ने जीता फुटबाल का खिताब

नई टिहरी: टीएचडीसी भागीरथीपुर में आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल टिहरी फैल्कंस ने जीता। विजेता व उप विजेता टीम को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। टूर्नामेंट में छह टीमों ने प्रतिभाग किया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच टिहरी फैल्कंस व डार्क हार्सेज के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। फुल टाइम तक दोनों ही टीमें 3-3 गोल की बराबरी पर रहे। टिहरी फैल्कंस की ओर से दो गोल तनुज राणा व एक गोल प्रत्यूष ने किया। वहीं डार्क हार्सेज की ओर से तीनों गोल सचिन राठौर ने किए। मैच अतिरिक्त समय में खेलने के बाद भी जब मुकाबला बराबरी पर रहा तो मैच विजेता का निर्णय पेनल्टी शूट आउट से किया गया। पेनाल्टी शूट आउट में टिहरी फैल्कंस ने 3-2 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। तनुज सिंह राणा को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाफ चुना गया। विजेता व उप विजेता टीम को टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक यूके सक्सेना ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक एसके राय, एमके सिंह, अभिषेक गौड़, उप महाप्रबंधक बीके सिंह मौजूद थे। (संस) 800 मीटर दौड़ में राहुल रहे प्रथम

कंडीसौड़: युवा कल्याण खेल विभाग पंचायतराज के सौजन्य से न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ का मंगलवार को आयोजन किया। राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कालेज कमांद के खेल मैदान में खेल महाकुंभ का उद्घाटन प्रधानाचार्य मुकेश बहुगुणा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्घाटन प्रतियोगिता में 800 मीटर दौड़ बालक वर्ग में राहुल सांकरी प्रथम, राधे राणा राइंका कमांद द्वितीय, आर्यन थपलियाल राइंका कमान्द तृतीय रहे। बालिका वर्ग में प्राची राइंका कमान्द प्रथम, राधिका कैच्छू द्वितीय, नंदिनी सांकरी तृतीय स्थान पर रहे। खो-खो बालिका में राइंका कमान्द की टीम विजेता, न्यू माडर्न स्कूल कमान्द की टीम उप- विजेता रही। इस अवसर पर निर्णायक मण्डल के कमल सिंह, प्रदीप सजवाण, बिशन सिंह नेगी, नवीन उनियाल, विजय पाल राणा, सीमा, आरुषी पाठक, अमिता पाठक आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी