सैन्य सम्मान से शहीद गौतम लाल का अंतिम संस्कार

संवाद सूत्र, कीर्तिनगर: नगालैंड में शहीद हुए पैराशूट रेंजीमेंट के 21 वीं बटालियन के जवान गौतम लाल के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 06:13 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 06:13 PM (IST)
सैन्य सम्मान से शहीद गौतम लाल का अंतिम संस्कार
सैन्य सम्मान से शहीद गौतम लाल का अंतिम संस्कार

संवाद सूत्र, कीर्तिनगर: नगालैंड में शहीद हुए पैराशूट रेंजीमेंट के 21 वीं बटालियन के जवान गौतम लाल के पार्थिव शरीर का मंगलवार सुबह लक्ष्मोली घाट पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। शहीद के बड़े भाई सुरेश ने चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान सबकी आंखें नम थी और जुबां पर गौतम लाल अमर रहे के नारे थे।

बीते पांच दिसंबर को नगालैंड में सेना की गोलाबारी के बाद भड़की हिसा में जवान गौतम लाल शहीद हो गए थे। सोमवार शाम को सेना उनके पार्थिव शरीर को ऋषिकेश एम्स ले आई थी। मंगलवार सुबहशहीद गौतम लाल के शव को लेकर सेना के जवान नौली गांव पहुंचे। सुबह छह बजे जैसे ही शहीद जवान गौतम लाल का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर गांव नौली पहुंचा तो उनके परिवार में कोहराम मच गया। तिरंगे में लिपटे अपने लाल के शव को देखकर पिता रमेश लाल और मां रूप देवी की आंखें भर आई। वहां खड़े ग्रामीण भी गमगींन हो गए।

22 वर्षीय शहीद गौतम लाल पांच भाई व दो बहनों में सबसे छोटे थे और दो साल पहले ही वह सेना में भर्ती हुए थे। उनकी अभी शादी भी नहीं हुई थी। ग्रामीणों के अलावा जनप्रतिनिधियों ने उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए। इसके बाद अलकनंदा किनारे लक्ष्मोली घाट पर सैन्य सम्मान से शहीद का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मौके पर देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी, पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी, पूर्व राजस्व मंत्री दिवाकर भट्ट, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल (सेवानिवृत्त), ब्लाक प्रमुख सोबन सिंह, पूर्व प्रमुख मगन सिंह, जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, एसएसपी तृप्त भट्ट सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी