सर्द हवा ने बढ़ाई नई टिहरी वासियों की परेशानी

जागरण संवाददाता, नई टिहरी: नई टिहरी की सर्द हवाओं ने इन दिनों नई टिहरीवासियों की परेशानियों को बढ़ा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 05:37 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:37 PM (IST)
सर्द हवा ने बढ़ाई नई टिहरी  वासियों की परेशानी
सर्द हवा ने बढ़ाई नई टिहरी वासियों की परेशानी

जागरण संवाददाता, नई टिहरी: नई टिहरी की सर्द हवाओं ने इन दिनों नई टिहरीवासियों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। शाम के समय चलने वाली ठंडी हवाओं के चलते नगरवासी पिछले काफी दिनों से बुखार, खांसी, जुकाम से परेशान हैं। अस्पतालों में भी पिछले एक सप्ताह से प्रतिदिन बीस से पच्चीस मरीज जुकाम-बुखार के पहुंच रहे हैं। बिना बारिश के हो रही सर्दी से भी स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है, जिस कारण स्थानीय निवासी अपने को असहज महसूस कर रहे हैं।

नई टिहरी में चलने वाली हवाओं से स्थानीय निवासियों को न केवल सर्दी से जूझना पड़ता है बल्कि इससे कई बीमारियों का भी सामना करना पड़ता है। इस शहर की विशेषता यह है कि यहां सुबह को चटख धूप निकलती है और दोपहर तक धूप काफी तेज रहती जब तक धूप रहती है हवा भी नहीं चलती लेकिन शाम होते ही बाजार में तेज हवा चलनी शुरू हो जाती है। आजकल दिन में तो तेज धूप हो रही है लेकिन शाम को हवा चलनी शुरू हो जाती है और इसका असर नगरवासियों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। मौसम के इस बदलाव के चलते नगरवासी पिछले एक सप्ताह से बुखार, खांसी, जुकाम आदि से पीड़ित हैं। नई टिहरी में लंबे समय से बारिश भी नहीं हुई है और बिना बारिश के चल रही सर्द हवा से यहां के निवासियों को जूझना पड़ रहा है। हवा से बचने के लिए नई टिहरी में अभी से स्थानीय निवासियों ने गरम कपड़े बहार निकाल दिए हैं। सर्दियों में शाम के समय चलने वाली हवाओं के कारण नगरवासी समय से बाजार में भी नहीं घूम पाते, जिससे यहां सर्दियों में बाजार में भी रौनक नहीं दिखाई देती। बौराड़ी निजी चिकित्सालय के डॉ. बीएस नेगी ने कहा है कि इन दिनों बुखार, जुकाम से पीड़ित भी काफी संख्या में अस्पताल पहुंच रहे हैं। मौसम में हो रहा बदलाव इसका कारण है।

chat bot
आपका साथी