Tehri Road Accident: पहाड़ी से टकराने के बाद सड़क पर पलटा छोटा हाथी वाहन, 12 स्कूली बच्चे घायल

Tehri Road Accident नरेंद्र नगर ब्लॉक के दोगी पट्टी क्षेत्र में बांसकाटल संपर्क मार्ग पर एक छोटा हाथी वाहन सड़क पर पलट गया। वाहन में सवार 12 बच्चे हादसे में घायल हो गए। घायलों को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 07:00 PM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 07:00 PM (IST)
Tehri Road Accident: पहाड़ी से टकराने के बाद सड़क पर पलटा छोटा हाथी वाहन, 12 स्कूली बच्चे घायल
Tehri Road Accident: पहाड़ी से टकराने के बाद सड़क पर पलटा छोटा हाथी वाहन।

संवाद सूत्र, नरेंद्रनगर (टिहरी गढ़वाल)। Tehri Road Accident टिहरी गढ़वाल जिले के नरेंद्र नगर ब्लॉक के दोगी पट्टी क्षेत्र में बांसकाटल संपर्क मार्ग पर एक छोटा हाथी वाहन सड़क पर पलट गया। वाहन में सवार 12 बच्चे हादसे में घायल हो गए। घायलों को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक उद्यान विभाग का छोटा हाथी वाहन यूके 07सीबी- 8121 गूलर की तरफ जा रहा था। इस दौरान लगभग पौने तीन बजे शाम छूट्टी होने पर राजकीय इंटर कॉलेज घेराधार के कुछ छात्र- छात्राएं वाहन में सवार हो गए। बांसकाटल के समीप अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया। पहाड़ी से टकराने के बाद वाहन सड़क पर ही पलट गया।

हादसे में मोनिका पुत्री प्यारेलाल, रिंकी पुंडीर पुत्री गजे सिंह, अंजली पुंडीर पुत्री भगवान सिंह, अनीष पुंडीर पुत्र मकान सिंह सभी निवासी भैरगिड, रेशमा कैंतुरा पुत्री दीवान सिंह, मनीषा कैंतुरा पुत्री किशन सिंह, सचिन पुत्र दीवान सिंह, गणेश पुत्र नरेंद्र सिंह, पार्वती पुत्री राजेंद्र सिंह, राधिका पुत्री जगमोहन सिंह, शीतल पुत्री रमेश सिंह, सुभाष पुत्र गजे सिंह कैंतुरा, अंजलि कैंतुरा पुत्री मोर सिंह सभी निवासी बांस काटल घायल हो गए।

दुर्घटना में वाहन चालक विजय शर्मा निवासी नयागांव देहरादून भी घायल हुआ है। एडीएम टिहरी रामजी शरण शर्मा ने बताया कि घायलों को 108 आपात सेवा के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया गया। सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है।

खेत के बीच कच्ची शराब की भट्टी चला रहा आरोपित धरा

लक्सर(हरिद्वार) के पीतपुर गांव के निकट खेत में चल रही कच्ची शराब की भट्टी पर पुलिस ने छापा मारकर एक आरोपित को शराब बनाते गिरफ्तार कर लिया। मौके से कच्ची शराब और बड़ी मात्रा में लाहन बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक, लक्सर कोतवाली की एसआइ डिंपल जोशी कांस्टेबल अनिल और रणवीर के साथ गश्त पर निकली थी। इस दौरान मुखबिर ने उन्हें पीतपुर गांव में कच्ची शराब की भट्टी चलाए जाने की सूचना दी।

यह भी पढ़ें- जीएमवीएन के गेस्ट हाउस के कमरे में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचे दिल्ली के पर्यटक; कही ये बात

सूचना पर वह बताए गए स्थान पर पहुंची। यहां खेतों के बीच एक व्यक्ति भट्टी लगाकर कच्ची शराब बना रहा था। पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। मौके से दस लीटर तैयार कच्ची शराब के अलावा बड़ी मात्रा में लाहन और भट्टी उपकरण बरामद किए गए। पूछताछ में पकड़े गए आरोपित ने अपना नाम सतीश निवासी ग्राम पीतपुर बताया। एसआइ डिंपल जोशी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें- Video: वीकेंड पर ऋषिकेश घूमने आए नोएडा के पर्यटक दल के दो सदस्य गंगा में डूबे, रेस्क्यू जारी

chat bot
आपका साथी