हाईवे बंद होने से जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति ठप

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: तोताघाटी के पास पहाड़ी से भारी मलबा व बोल्डर आने के कारण ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Aug 2021 07:14 PM (IST) Updated:Mon, 30 Aug 2021 07:14 PM (IST)
हाईवे बंद होने से जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति ठप
हाईवे बंद होने से जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति ठप

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: तोताघाटी के पास पहाड़ी से भारी मलबा व बोल्डर आने के कारण ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग चौथे दिन भी बंद रहा। सोमवार को भी मलबा हटाने का काम जारी था, लेकिन हाईवे आवागमन के लिए खुल नहीं सका। हाईवे बंद होने से दूध, सब्जी और राशन जैसी जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति भी ठप हो गई है, जिससे क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सोमवार को तोताघाटी में अधिकांश मलबा हटाए जाने के बाद अब यहां पर मशीनों के जरिये भारी बोल्डरों को तोड़ने का काम किया जा रहा है। थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि राजमार्ग पर मलबा हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। मंगलवार तक हाईवे के खुलने की संभावना है। लेकिन इस पर वाहनों की आवाजाही का फैसला जिला प्रशासन की ओर से लिया जाना है। बदरीनाथ राजमार्ग पूरी तरह बंद होने से तीर्थ नगरी देवप्रयाग की रौनक भी गायब है। वहीं चार दिनों से हाईवे बंद होने से क्षेत्रवासियों का आवागमन भी बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। पिछले चार दिन से अखबार, दूध, सब्जी, राशन, रसोई गैस आदि की आपूर्ति ठप होने से क्षेत्रवासियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हीं ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग पर तीसरे दिन भी छोटे वाहनों की आवाजाही जारी रही। फकोट के पास शुक्रवार को हाईवे का करीब 40 मीटर हिस्सा बह गया था, जिससे इस पर आवागमन ठप हो गया था। शनिवार देर शाम को वैकल्पिक मार्ग से छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई थी। सोमवार को भी इस वैकल्पिक मार्ग पर छोटे वाहनों की आवाजाही जारी रही।

chat bot
आपका साथी