रिपोर्ट न देने वाले अफसरों का जवाब तलब

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: जिला कार्यालय सभागार में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में चार शिकायतें दर्ज ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 04:57 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 04:57 PM (IST)
रिपोर्ट न देने वाले अफसरों का जवाब तलब
रिपोर्ट न देने वाले अफसरों का जवाब तलब

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: जिला कार्यालय सभागार में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में चार शिकायतें दर्ज हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल ने दो सप्ताह पुरानी शिकायतों के निस्तारण संबंधी आख्या प्रस्तुत नहीं करने वाले अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए।

जनता दर्शन कार्यक्रम में चंबा ब्लाक के ग्राम कुट्ठा निवासी जयेंद्र सिंह रावत ने शिकायत की कि जल निगम ने उनकी भूमि खसरा नंबर 1292 पर अतिक्रमण कर संयंत्र स्थापित किया है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने जल निगम टिहरी के अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए शिकायत का 15 दिन के भीतर निस्तारण के निर्देश दिए। विकासखंड नरेंद्रनगर के ग्राम स्वीर की सुंदरी देवी ने अपनी शिकायत में कहा कि विकासखंड अधिकारियों की ओर से उनके शौचालय का निर्माण कार्य आधा-अधूरा करवाया गया है, जिस पर सीडीओ ने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वे इस प्रकरण को देख कर तीन दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बौराड़ी के केमसारी निवासी बबली देवी ने पड़ोसियों के खिलाफ प्रताड़ित करने की शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने की बात कही, जिस पर पुलिस उपाधीक्षक टिहरी को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं विकासखंड चंबा के ग्राम गुनोगी की शकुंतला देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिए जाने संबंधी प्रकरण पर परियोजना निदेशक डीआरडीए को कार्रवाई के लिए कहा। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए आनंद भाकुनी, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय जैन, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र महेश प्रकाश, जिला पर्यटन अधिकारी एसएस यादव, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एनके ओझा, जिला युवा कल्याण अधिकारी डा. मुकेश चंद डिमरी, जिला उद्यान अधिकारी डा. डीके तिवारी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान सतीश नौटियाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी