परीक्षा: सेंट एंथनी पब्लिक स्कूल की कंचन रही टापर

संवाद सहयोगी नई टिहरी सीबीएसई की हाईस्कूल परीक्षा में टिहरी में लड़कियों ने बाजी मार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:11 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:11 PM (IST)
परीक्षा: सेंट एंथनी पब्लिक स्कूल  की कंचन रही टापर
परीक्षा: सेंट एंथनी पब्लिक स्कूल की कंचन रही टापर

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: सीबीएसई की हाईस्कूल परीक्षा में टिहरी में लड़कियों ने बाजी मारी। नई टिहरी के सेंट एंथनी पब्लि्क स्कूल मोलधार की छात्रा कंचन भट्ट 99 फीसद अंक लेकर जिले में टापर रही। एनटीआइएस की आस्था नेगी ने 98 फीसद अंक लेकर स्कूल टाप किया। परीक्षा परिणाम आते ही टाप रहे छात्र खुशी से झूम उठे। उन्होंने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।

नई टिहरी के सेंट एंथनी पब्लिक स्कूल नई टिहरी की छात्रा कंचन भट्ट ने 99 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टाप किया। इसी विद्यालय की उदयवीर सिंह ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा व आशीष रावत ने 94.20 अंक के साथ स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया। एनटीआइएस पब्लिक स्कूल की आस्था नेगी ने 98 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल टाप किया जबकि गौरी चमोली ने 97.6 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा व आराध्य थपलियाल ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल में सभी 61 छात्र-छात्राएं परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किए गए। वहीं केंद्रीय विद्यालय नई टिहरी में साहिल पंवार ने 95.40 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल टाप किया। नवोदय विद्यालय पौखाल के सौरभ कुमाई 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम, प्रेरणा ने 96.20 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व पलक ने 95.60 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया। कुछ छात्र ऐसे भी थे, जो परिणाम को लेकर खुश नजर नहीं आए क्योंकि उन्हें बेहतर परिणाम की उम्मीद थी। टाप आए छात्र काफी खुश नजर आए तो अभिभावक के चेहरों पर भी खुशी झलकी। कई छात्रों ने स्कूल में पहुंचकर गुरुजनों से आशीर्वाद लिया।

----------------

फोटो 3- आस्था नेगी

फोटो- 3 गौरी चमोली

फोटो- 3 आराध्य थपलियाल

फोटो- 3 कंचन भट्ट

chat bot
आपका साथी