CBSE 12th Result 2020: सेंट एंथनी पब्लिक स्कूल की सपना ने किया टिहरी टॉप, दूसरे नंबर पर रहे मोहित राणा

CBSE 12th Result 2020 सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में सेंट एंथनी पब्लिक स्कूल नई टिहरी की छात्रा सपना कुमाई ने 98 फीसद अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया है।

By Edited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 06:16 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 07:59 PM (IST)
CBSE 12th Result 2020: सेंट एंथनी पब्लिक स्कूल की सपना ने किया टिहरी टॉप, दूसरे नंबर पर रहे मोहित राणा
CBSE 12th Result 2020: सेंट एंथनी पब्लिक स्कूल की सपना ने किया टिहरी टॉप, दूसरे नंबर पर रहे मोहित राणा

नई टिहरी, जेएनएन। CBSE 12th Result 2020 केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) 12वीं की परीक्षा में सेंट एंथनी पब्लिक स्कूल नई टिहरी की छात्रा सपना कुमाई ने 98 फीसद अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया है। वहीं, एनटीआइएस के छात्र मोहित राणा ने 97.2 फीसद अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे। इसके साथ ही एनटीआइएस की गरिमा सिंह ने 96.3 फीसद अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा नवोदय विद्यालय पौखाल की राजनंदिनी और सेंट एथनी पब्लिक स्कूल नई टिहरी की कविता रावत ने 96 अंक प्राप्त प्राप्त किए। एनटीआइएस स्कूल के प्रियांश ने 95.3 फीसद अंक प्राप्त किए हैं। 

नई टिहरी केंद्रीय विद्यालय के विज्ञान के छात्र हरीश राणा 95.2 फीसद अंक लेकर पहला स्थान प्राप्त किया। इसी विद्यालय की अवंतिका ने भी 95.2 फीसद अंक प्राप्त किए हैं। कॉमर्स में केंद्रीय विद्यालय नई टिहरी की छात्रा सोनम ने 94.6 फीसद अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य एसएस जयाड़ा ने बताया कि विद्यालय में विज्ञान और कॉमर्स में सौ फीसद परीक्षाफल रहा है। इसके अलावा नवोदय विद्यालय पौखाल के देव्यांस ने 95.2 फीसद और गोपाल कृष्ण ने 94.4 फीसद अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा एनटीआइएस की प्रज्ञा सेमवाल ने 94.4 फीसद अंक प्राप्त किए। सोमवार को परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छात्रों में परिणाम को जानने के लिए उत्सुकता बनी रही।
परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा था। कई छात्रों ने स्कूल में पहुंचकर अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया। वहीं, छात्रों ने एक-दूसरे को फोन पर भी बधाई दी है। उन्होंने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। परिजन भी उनकी सफलता से बेहद खुश नजर आए। 
chat bot
आपका साथी