बुजुर्ग और दिव्यांग इस बार घर पर ही डाल सकेंगे वोट

जागरण संवाददाता, नई टिहरी: विधानसभा चुनाव में इस बार अस्सी साल से ऊपर के बुजुर्ग, दिव्यांग और कोविड

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 10:13 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 10:13 PM (IST)
बुजुर्ग और दिव्यांग इस बार  घर पर ही डाल सकेंगे वोट
बुजुर्ग और दिव्यांग इस बार घर पर ही डाल सकेंगे वोट

जागरण संवाददाता, नई टिहरी: विधानसभा चुनाव में इस बार अस्सी साल से ऊपर के बुजुर्ग, दिव्यांग और कोविड मरीज अपने घर पर ही वोट डाल सकेंगे। पहली बार निर्वाचन आयोग ने पोस्टल बैलेट से घर पर ही वोट डालने की व्यवस्था की है।

मतदान के अधिकार से बुजुर्ग, दिव्यांग और कोविड मरीज वंचित न रहें इसके लिए निर्वाचन आयोग ने पहली घर पर ही वोट डालने की व्यवस्था की है। अभी तक बुजुर्ग और दिव्यांग सभी को वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर ही आना पड़ता था। इस कारण उन्हें परेशानी का सामना भी करना पड़ता था। कई बार परेशानी से बचने के लिए दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता वोट डालने ही नहीं आते थे। लेकिन इस बार निर्वाचन आयोग ने घर पर पोस्टल बैलेट के जरिए वोट डलवाने की व्यवस्था की है। अस्सी वर्ष से ऊपर के मतदाता और चालीस प्रतिशत दिव्यांग श्रेणी के मतदाता और मतदान के दिन कोविड मरीजों को पोस्टल बैलेट से घर पर वोट डलवाएं जाएंगे। इसके लिए अलग से टीम गठित की जाएंगी। सहायक निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल शांति लाल शाह ने कहा कि इस बार निर्वाचन आयोग ने अस्सी साल से ऊपर और दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर पर ही पोस्टल बैलेट से वोट डालने के निर्देश दिए हैं। परेशानी के कारण कोई वोट डालने से वंचित न रहे इसके लिए यह व्यवस्था की गई है।

मतदाताओं के आंकड़े

टिहरी जिले में अभी तक कुल मतदाता - पांच लाख सात हजार 144

अभी तक कुल दिव्यांग मतदाता- 4583

अभी तक अस्सी साल से ऊपर के मतदाता - 13292

chat bot
आपका साथी