संदिग्ध हालात में मृत मिली जिला अस्पताल में तैनात सीनियर स्टाफ नर्स

जिला अस्पताल के गाइनी वार्ड में तैनात एक स्टाफ नर्स होटल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jul 2020 09:46 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jul 2020 06:15 AM (IST)
संदिग्ध हालात में मृत मिली जिला अस्पताल में तैनात सीनियर स्टाफ नर्स
संदिग्ध हालात में मृत मिली जिला अस्पताल में तैनात सीनियर स्टाफ नर्स

जागरण संवाददाता, नई टिहरी: जिला अस्पताल नई टिहरी के गाइनी वार्ड में तैनात एक स्टाफ नर्स होटल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली। घटनास्थल से नींद के इंजेक्शन और सीरिज भी बरामद हुई है। प्रथम दृष्टया पुलिस मौत का कारण नींद के इंजेक्शन का ओवरडोज मान रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण पता चल पाएगा। उधर, स्वजनों ने मामले में जांच की मांग की है।

शनिवार सुबह नई टिहरी के एक होटल में रह रही जिला अस्पताल में कार्यरत हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट की 28 वर्षीय सीनियर स्टाफ नर्स प्रियंका पंवार संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली। प्रियंका के कमरे का दरवाजा खुला था। सुबह जब होटल मालिक कमरे में गया तो उसने प्रियंका के स्वजनों को सूचना दी। इसके बाद स्वजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक नर्स के चाचा जयेंद्र ने मामले में जांच की मांग की है। उनका कहना है कि प्रियंका की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, ऐसे में उसकी हत्या का भी अंदेशा है। इसमें जो भी दोषी है उसे सजा मिलनी चाहिए। नई टिहरी कोतवाली प्रभारी चंदन सिंह चौहान ने बताया कि नर्स के कमरे से कुछ दवाओं के इंजेक्शन मिले हैं। वहीं, सीओ टिहरी जूही मनराल ने बताया कि स्वजनों की तरफ से अभी मामले में तहरीर नहीं मिली है।

chat bot
आपका साथी