सड़क किनारे टूटी नालियों से दुर्घटना का खतरा

संवाद सहयोगी नई टिहरी चंबा के बुरांशवाड़ी से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क के कि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 04:29 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 04:29 PM (IST)
सड़क किनारे टूटी नालियों से दुर्घटना का खतरा
सड़क किनारे टूटी नालियों से दुर्घटना का खतरा

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: चंबा के बुरांशवाड़ी से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क के किनारे बनी नालियां लंबे समय से खराब स्थिति में है। नालियों का पानी सड़क पर बहता रहता है। बरसात में सबसे ज्यादा परेशानी होती है, जिससे आवागमन में दिक्कत होती है। इस समस्या को लेकर स्थानीय निवासियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि चंबा के बुरांशवाड़ी क्षेत्र में सड़क किनारे बनी नालियों के रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे नालियों की स्थिति काफी खराब है। यह सड़क जिला मुख्यालय को भी जोड़ती है, इसके बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नालियों की मरम्मत नहीं होने से पानी सड़क पर बहता रहता है, जिससे सड़क की स्थिति खस्ताहाल बनी है और लोगों को आवागमन में भी परेशानी होती है। उन्होंने लोनिवि देहरादून के अधिशासी अभियंता को नालियों की स्थिति सुधारने को निर्देशित करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में सभासद शक्ति प्रसाद जोशी, एसआरटी परिसर के छात्रसंघ महसचिव अदित्य भट्ट, आदर्श भट्ट, प्रदीप सकलानी आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी