तीन सड़कें बंद, 28 गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: बर्फबारी के चलते चंबा-धनोल्टी मोटर मार्ग बंद पड़ा है। काणाताल, धनोल्टी और कद्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 03:01 AM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 06:15 AM (IST)
तीन सड़कें बंद, 28 गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप
तीन सड़कें बंद, 28 गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: बर्फबारी के चलते चंबा-धनोल्टी मोटर मार्ग बंद पड़ा है। काणाताल, धनोल्टी और कद्दूखाल में बीती शुक्रबार को हुई भारी बर्फबारी के चलते मार्ग बाधित हो गया था, जिसे दूसरे दिन शनिवार को भी नहीं खोला जा सका। वहीं शनिवार सुबह ऋषिकेश-गंगोत्री मोटर मार्ग भी कमांद के पास कुछ देर के लिए बाधित रहा। जिले में 28 गांवों की बिजली आपूर्ति भी ठप रही। जगह-जगह बर्फ जमी होने के कारण आवागमन प्रभावित रहा।

बीती शुक्रवार को नई टिहरी के अलावा पर्यटक स्थल काणाताल, कद्दूखाल, सुरकंडा, धनोल्टी, प्रतापनगर में भारी बर्फबारी हुई। कई जगहों पर सड़क पर बर्फ जमा होने के कारण आवागमन जोखिम भरा बना हुआ है। वहीं घनसाली-चिरबिटिया मार्ग भी बाधित है, जबकि नई टिहरी-चंबा मार्ग भी घोनाबागी के पास कुछ देर के लिए बंद रहा। गांवों के पैदल मार्गों पर बर्फ जमी होने के कारण लोगों का दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं काणाताल, धनोल्टी क्षेत्र के कई गांवों में विद्युत आपूर्ति भी बाधित है। जबकि, जिला मुख्यालय के बौराड़ी क्षेत्र में भी सुबह काफी देर तक बिजली गुल रही। वहीं बर्फबारी के बाद सर्दी बढ़ गई है। हालांकि शनिवार दोपहर हल्की धूप निकली, जिससे लोगों को कुछ राहत मिली।

जिला टिहरी

बंद सड़कें,3

विद्युत आपूर्ति ठप,28

chat bot
आपका साथी