ब्यासी के पास पांच घंटे बंद रहा ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे

संवाद सहयोगी, नई टिहरी : ऋषिकेश-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के ब्यासी के भारी मलबा व पत्थर आने के कार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 05:12 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 05:12 PM (IST)
ब्यासी के पास पांच घंटे बंद  रहा ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे
ब्यासी के पास पांच घंटे बंद रहा ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे

संवाद सहयोगी, नई टिहरी : ऋषिकेश-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के ब्यासी के भारी मलबा व पत्थर आने के कारण राजमार्ग करीब पांच घंटे तक बाधित रहा जिस कारण हाईवे के दोनों ओर छोटे बड़े वाहनों की कतार लग गई। लोग घंटों तक सड़क खुलने का इंतजार करते रहे जिस कारण क्षेत्रवासियों व यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

रविवार सुबह करीब 6.30 बजे ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर ब्यासी के पास पहाड़ी से भारी मलबा व पत्थर आ गिरा जिस कारण राजमार्ग बाधित हो गया। हाईवे बंद होने के कारण छोटे, बड़े वाहनों के साथ ही कई आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन भी मार्ग में फंसे रहे। तड़के कई जगहों पर बारिश भी हुई जिस कारण मलबा आने के कारण हाईवे बाधित हो गया। मार्ग में फंसे लोग भूखे प्यासे घंटों तक राजमार्ग खुलने का इंतजार करते रहे इस दौरान उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हाईवे पर मलबा आने के बाद यहां पर जेसीबी मशीन लगाई गई और काफी मशक्कत के बाद 11.30 बजे मलबा हटाने के बाद राजमार्ग पर आवागमन सुचारू हो पाया। मार्ग खुलते ही क्षेत्र को जाने वाले स्थानीय निवासियों व यात्रियों ने भी राहत महसूस की। कुछ दिन पहले भी बारिश के चलते हाईवे बाधित हो गया था। अभी बरसात शुरू भी नहीं हुई है और राजमार्ग बाधित हो रहा है ऐसे में बरसात में लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। वहीं बीते दिन हुई बारिश के चलते कई ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की स्थिति भी खस्ताहाल हो रखी है जिस कारण इन पर आवागमन जोखिम भरा बना है।

chat bot
आपका साथी