घंटाकर्ण मंदिर में धार्मिक आयोजन 12 से

जिम्मेदार बने मूकदर्शक सरकार के मिशन पर फेर रहे पानी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 05:48 PM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 02:22 AM (IST)
घंटाकर्ण मंदिर में धार्मिक  आयोजन 12 से
घंटाकर्ण मंदिर में धार्मिक आयोजन 12 से

महराजगंज: केंद्र और प्रदेश सरकार जहां गांव-गांव स्वच्छ भारत मिशन के तहत करोड़ों रुपये खर्च कर इस मिशन को पूरा करने में जुटी है, वहीं हकीकत इससे कहीं दूर है। जहां खुले में शौच पर विभिन्न स्लोगन व जागरूकता संदेश मात्र दिखावा साबित हो रहे हैं। तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा जारा में तीन टोले हैं। जिसमें मोहनजोत, बुद्धनगर व जारा में करीब दो हजार से अधिक आबादी है। जहां शौचालय का अनुदान दिए जाने के बावजूद अधिकतर आधे अधूरे पड़े हैं। जिससे आज भी मोहनजोत से जारा व जारा से भरिया गांव की सड़क की दोनों तरह गंदगी है। जिससे राहगीर दुर्गंध से होकर गुजरते हैं। इससे यह प्रतीत होता है कि गांव के अगुवा व जिम्मेदार अधिकारी सरकार के मिशन को लेकर गंभीर नहीं नजर आ रहे हैं। बीडीओ अनिल कुमार यादव ने बताया कि खुले में शौच को लेकर प्रशासन गंभीर है। यदि ऐसा है तो कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी