ड्रग्स तस्करों के खिलाफ पुलिस का एक्शन शुरू

जागरण संवाददाता,नई टिहरी: जिले में ड्रग्स की तस्करी रोकने के लिए पुलिस ने एक्शन शुरू कर दिया है। गुर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Dec 2020 06:11 PM (IST) Updated:Thu, 24 Dec 2020 06:11 PM (IST)
ड्रग्स तस्करों के खिलाफ पुलिस का एक्शन शुरू
ड्रग्स तस्करों के खिलाफ पुलिस का एक्शन शुरू

जागरण संवाददाता,नई टिहरी: जिले में ड्रग्स की तस्करी रोकने के लिए पुलिस ने एक्शन शुरू कर दिया है। गुरुवार को पुलिस ने चंबा के पास दो तस्करों को 110 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।

एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट ने बताया कि युवाओं को नशे की लत लगाने वाले तस्करों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गुरुवार को भीम सिंह राणा निवासी नेरी पट्टी जुआ और प्रमोद सिंह निवासी सेलूर पट्टी जुआ टिहरी गढ़वाल को 110 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पिछले चार दिनों में अवैध शराब के खिलाफ भी अभियान चलाया गया है और चार मुकदमे दर्ज किए गए हैं। नशाखोरी रोकने और तस्करी रोकने के लिए एसओजी जवानों को भी निर्देशित किया गया है। एसएसपी ने बताया कि युवाओं में नशाखोरी रोकने के लिए स्कूलों और कॉलेजों से स्वयंसेवी भी नियुक्त किए जाएंगे। इसके लिए सभी थाना क्षेत्रों को निर्देशित किया गया है। छात्र किसी भी स्थान पर ड्रग्स बेचने वालों की सूचना पुलिस को दे सकते हैं उनके नाम गुप्त रखे जाएंगे। स्कूल और कालेजों में भी एंटी ड्रग्स स्क्वॉड बनाए जाएंगे। युवाओं में बढ़ती नशाखोरी बड़ी भारी समस्या है और जागरूकता से ही इससे निपटा जा सकता है। अभिभावकों की भी समय - समय पर काउंसिलिग की जाएगी। वह भी अपने बच्चों पर नजर रख सकें। स्कूली छात्र और युवा आसानी से तस्करों के झांसे में आ जाते हैं। अगर किसी भी नागरिक को उनके बारे में सूचना मिलती है तो वह सीधा नजदीकी थाने में संपर्क कर सकता है।

chat bot
आपका साथी