खेल महाकुंभ की तैयारियां तेज

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: जिला युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में जनपद में खेल महाकुंभ 2018 के आयोजन क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 07:19 AM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 07:19 AM (IST)
खेल महाकुंभ की तैयारियां तेज
खेल महाकुंभ की तैयारियां तेज

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: जिला युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में जनपद में खेल महाकुंभ 2018 के आयोजन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी सोनिका ने जनपद एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक कर तैयारियों पर विस्तृत चर्चा करने के साथ ही आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेल आयोजन स्थलों पर प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के लिए पेयजल, भोजन, रात्रि विश्राम, शौचालय, प्राथमिक उपचार के किट एवं अलाव आदि की समुचित व्यवस्था कर ली जाए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि नगर निकायों के क्षेत्रांतर्गत खेल मैदानों की सफाई व्यवस्था संबंधी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों एवं खण्ड स्तर पर संबंधित अधिकारी सुनिश्चित कर लें। जिलाधिकारी ने खंडस्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि ब्लॉक स्तर पर भी संबंधित क्षेत्र के उपजिलाधिकारियों की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया जाय, जिसमें ब्लॉक स्तर एवं पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं की तैयारियों के संबंध में समीक्षा कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरूस्त कर ली जाए। बैठक में जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी ने बताया कि जनपद में खेल महाकुंभ 2018 के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं न्याय पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर एवं जिला स्तर पर आयोजित की जाएंगी। न्याय पंचायत स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं 15 से 20 दिसंबर तक, ब्लॉक स्तर पर 21 से 26 दिसंबर तक एवं जिला स्तर पर 27 दिसंबर से 4 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि न्याय पंचायत स्तर पर अंडर 14 वर्ष आयु वर्ग, जिला स्तर पर अंडर -14, 17 व 19 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। जबकि 19 से 25 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं केवल जिला स्तर पर ही आयोजित की जाएंगी। जनपद के दिव्यांग खिलाड़ियों को सीधे ही राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का अवसर दिया जाएगा। जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पाने वाले खिलाड़ी राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सकेंगे। बैठक में जिला विकास अधिकारी आनन्द ¨सह भाकुनी, जिला शिक्षाधिकारी सुदर्शन ¨सह बिष्ट, अधिशासी अभियंता जल संस्थान सतीश चन्द्र नौटियाल, खंड विकास अधिकारी एस गुप्ता, जसवन्त ¨सह पंवार आदि मौजूद थे। फोटो 13एनडब्ल्यूटीपी 2

chat bot
आपका साथी