कोविड सेंटर नरेंद्रनगर में अव्यवस्थाओं से मरीज परेशान

जागरण संवाददाता, नई टिहरी: कोविड सेंटर नरेंद्रनगर में अव्यवस्थाओं के चलते कोरोना मरीजों को भारी परेश

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 09:13 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 09:13 PM (IST)
कोविड सेंटर नरेंद्रनगर में अव्यवस्थाओं से मरीज परेशान
कोविड सेंटर नरेंद्रनगर में अव्यवस्थाओं से मरीज परेशान

जागरण संवाददाता, नई टिहरी: कोविड सेंटर नरेंद्रनगर में अव्यवस्थाओं के चलते कोरोना मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोविड सेंटर में कर्मचारियों की कमी के कारण मरीजों की देखरेख में दिक्कत आ रही है। कोविड सेंटर से कुछ मरीजों ने वीडियो बनाकर भी वायरल किए लेकिन उसके बाद भी वहां पर कर्मचारियों की संख्या नहीं बढ़ाई जा रही है।

जिले के कोरोना मरीजों के लिए नरेंद्रनगर के संयुक्त चिकित्सालय में कोविड सेंटर बनाया है, लेकिन यहां पर भर्ती होने के बाद मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दिनों वहां भर्ती एक मरीज ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर भी डाला था कि वहां पर उन्हें देखने कोई कर्मचारी नहीं आ रहा है। उस वीडियो के बाद भी वहां पर कर्मचारियों की संख्या नहीं बढ़ाई गई। बीती तीन मई को कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने भी नरेंद्रनगर में कोविड बचाव संबंधी बैठक के दौरान सीएमएस डॉ. अनिल नेगी को अव्यवस्थाओं पर कड़ी फटकार लगाई थी। उसके बाद भी वहां पर व्यवस्थाएं पटरी पर नहीं आ रही हैं। सूत्रों की मानें तो सेंटर में जो कर्मचारी तैनात हैं वह भी सेंटर में भर्ती मरीजों के पास जाने से डर रहे हैं। जिस कारण मरीजों की देखरेख नहीं हो पा रही है। हालांकि गुरुवार को जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने निरीक्षण के दौरान वहां पर युवा कल्याण के तहत कर्मचारी बढ़ाने के निर्देश एसडीएम युक्ता मिश्रा और अन्य अधिकारियों को दिए हैं। वहीं कुंभ ड्यूटी से लौटे स्वास्थ्यकर्मियों को भी वहां पर तैनात करने के निर्देश दिए हैं। अभी तक हो चुकी हैं मौतें

कोविड सेंटर में फिलहाल 138 मरीज भर्ती हैं। इनमें से अभी तक 20 मरीजों की मौत हो चुकी हैं। हालांकि वहां पर जिन भी मरीजों की मौत हुई है उनके सभी का आक्सीजन लेवल काफी कम हो गया था। गुरुवार को ही कोविड सेंटर में पांच मरीजों की मौत हुई। फोटो 6- एनडब्ल्यूटीपी 2

chat bot
आपका साथी