स्थानीय लोगों ने जलाई नोटिस की प्रतियां

जागरण संवाददाता, नई टिहरी : पानी और सीवर बिल वसूली के नोटिस दिए जाने से नाराज स्थानीय लोग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 07:17 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 09:48 PM (IST)
स्थानीय लोगों ने जलाई नोटिस की प्रतियां
स्थानीय लोगों ने जलाई नोटिस की प्रतियां

जागरण संवाददाता, नई टिहरी : पानी और सीवर बिल वसूली के नोटिस दिए जाने से नाराज स्थानीय लोगों ने जल संस्थान के दिए नोटिस की प्रतियां जलाई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर जल संस्थान ने नोटिस देने बंद नहीं किए तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

शुक्रवार को नई टिहरी हनुमान चौक में कांग्रेस नेता आकाश कृषाली के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने जल संस्थान के दिए पानी और सीवर बिलों की वसूली के लिए दिए नोटिस की होली जलाई। कृषाली ने कहा कि पेयजल मंत्री ने नई टिहरी में आकर पानी और सीवर के बिलों में रियायत करने और इस पर विचार करने का आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक इसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जो जनता के साथ छलावा है। नई टिहरी विस्थापित शहर है और यहां पर टिहरी के लोगों को बसाया गया है। लोगों को यहां बसाते हुए पानी के बिलों में रियायत देने की बात कही गई थी। बावजूद इसके ऐसा नहीं किया गया। जल संस्थान लोगों को पानी और सीवर के बिल भेज रहा है। जो बिल नहीं दे रहा उन्हें नोटिस देकर मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। शहर में पानी की सप्लाई सही नहीं है और सीवर लाइनों की हालत भी खराब है। नोटिस की प्रतियां जलाने वालों में रमेश ¨सह, रविश उनियाल, सीमा कृषाली, सुरेंद्र ¨सह बिष्ट, प्रकाश कृषाली, विमल नौटियाल, सुनील भंडारी, राजेश चौहान आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी